दुर्लभ पैंगोलिन का किया गया सफल रेस्क्यू
दुर्लभ पैंगोलिन का किया गया सफल रेस्क्यू
कान्हा टाइगर रिजर्व में पैंगोलिन का सफल रेस्क्यू
- दुर्लभ पैंगोलिन को रेस्क्यू कर जंगल के कोर क्षेत्र में छोड़ा सुरक्षित

मंडला . कान्हा क्षेत्र में एक दुर्लभ जीव विगत रात्रि कान्हा के खापा रेज के सरेखा ग्राम में एक ग्रामीण के घर में घुस गया। इस दुर्लभ जीव को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। इस जीव की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल कान्हा पार्क प्रबंधन को दी। ग्रामीणो का कहना था कि इस जीव को पहले कभी नहीं देखा है। सूचना मिलते ही कान्हा पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और कान्हा के कोर जोन में इस दुर्लभ जीव पैंगोलिन को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

बताया गया कि ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल कान्हा की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि कान्हा के इस क्षेत्र में पैंगोलिन की उपस्थिति कम होने के कारण ग्रामीणों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं थी। टीम ने पहले आवश्यक जानकारी जुटाई इसके बाद रात में ही पैंगोलिन का सफल रेस्क्यू किया। कान्हा टाइगर रिजर्व बफर जोन की डिप्टी डायरेक्टर अमिता केबी ने बताया कि रेस्क्यू के बाद पैंगोलिन का वजन और लंबाई नापी गई। जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ मिला और उसे एक डार्क रूम में रखा गया। इसके बाद उसे पार्क के कोर क्षेत्र में छोडऩे का निर्णय लिया गया। गुरुवार रात को इस पैंगोलिन को कान्हा रेंज के माचा दादर क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

पैंगोलिन है शर्मीला जानवर
अमिता ने बताया कि पैंगोलिन कान्हा में बहुत कम संख्या में पाए जाते हैं। यह निशाचर और शर्मीला जानवर है, इसलिए आमतौर पर दिखाई नहीं देता। पूर्व में यह कान्हा, सूपखार और सरही में मिला है। पैंगोलिन दीमक खाता है और इसकी शल्क नुमा संरचना होती है, जिससे यह अन्य प्राणियों से अपनी रक्षा करता है। पैंगोलिन की अवैध तस्करी भी होती है, इसलिए वन विभाग को सतर्क रहना पड़ता है। हालांकि हाल ही में इनकी तस्करी या शिकार के कोई मामले सामने नहीं आए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं