नाला पार करते समय महिला स्टॉप डेम से फिसली, तलाश जारी
नाला पार करते समय महिला स्टॉप डेम से फिसली, तलाश जारी
- बनार ग्राम में मवेशी चराने गई महिला नाले में बही, पति ने आंखों के सामने देखा हादसा

मंडला . टिकारिया थाना क्षेत्र के ग्राम बनार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां 40 वर्षीय दसौंदी बाई पति तेजी लाल भवेदी नाला पार करते समय स्टॉप डेम से पैर फिसलने के कारण पानी में बह गईं। घटना शनिवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे की है, जब दसौंदी बाई घर के मवेशियों को जंगल से लाने जा रही थीं।

जानकारी अनुसार दसौंदी बाई जब जंगल के बीच पड़ने वाले कुत्ता कुंडी स्टॉप डेम के ऊपर से गुजर रही थीं, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरीं। घटना के समय महिला से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर उनके पति तेजी लाल भी मौजूद थे, जिन्होंने अपनी आंखों के सामने यह पूरा घटनाक्रम देखा। जब तक वे पहुंच पाते, तब तक महिला तेज बहाव वाले पानी में बह चुकी थी।

घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही टिकारिया पुलिस, निवास और टिकारिया थाने से होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से महिला की तलाश की जा रही है। बताया गया है कि निवास तहसीलदार आलोक सोनी और राजस्व का अमला भी मौके पर पहुंच गया है और बचाव कार्य में सहयोग कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं