A description of my image rashtriya news लाखों की शराब जब्त, रिसॉर्ट पर भी हुई कार्रवाई - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लाखों की शराब जब्त, रिसॉर्ट पर भी हुई कार्रवाई

 


लाखों की शराब जब्त, रिसॉर्ट पर भी हुई कार्रवाई 

  • नैनपुर और मोचा में चला अभियान
  • मंडला में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई

मंडला नैनपुर . मंडला जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत नैनपुर के चिरईडोंगरी और मोचा गांव में दबिश दी गई, जिसमें कई प्रकरण दर्ज किए गए और लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की गई। नैनपुर वृत्त के चिरईडोंगरी में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए। इस दौरान 24 पाव देसी प्लेन और मसाला शराब के साथ 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। मदिरा विक्रय में संलिप्त पाए गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

इसी क्रम में ग्राम लफरा में जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत की गहन जांच की गई। यह जांच ग्राम पंचायत लफरा के सरपंच और नशा मुक्ति समिति की महिलाओं की उपस्थिति में की गई, जिसमें शिकायत में उल्लेखित नामों के घरों की विधिवत तलाशी ली गई और पंचनामा तैयार किया गया।

बताया गया कि आबकारी विभाग ने ग्राम मोचा में रिसॉर्ट और होटलों पर भी औचक चेकिंग की कार्रवाई की। भिल्स कबीला रिसॉर्ट में चेकिंग के दौरान डाइनिंग एरिया से एक गत्ते के कार्टून में विदेशी शराब और बीयर पाई गई। इसमें 11 बोतल जेम्सन व्हिस्की और एब्सोल्यूट वोदका के साथ 4 कैन किंगफिशर बीयर जब्त की गईं। रिसॉर्ट प्रबंधन से मदिरा संधारण के लिए वैध लाइसेंस या अनुज्ञा पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे। इसके बाद विधिवत मदिरा जब्त कर रिसॉर्ट के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.