आर टी ओ मंडला की कार्यवाही वसूले गए 26000
आर टी ओ मंडला की कार्यवाही वसूले गए 26000
- राजस्व,परिवहन एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नैनपुर में वाहनों की सघन जांच
नैनपुर - लगातार सड़क घटना का केंद्र बिन्दु बना नैनपुर में घटनाएं हो रही है जिस दिन एक घटना नहीं हुई दूसरे दिन दो हो जाती है कल दो मूक को एक ब्लाक और सिंचाई विभाग कालोनी के पास वाहन कुचल गया जिस से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।।स्पीड ब्रेकर के अभाव में गाड़ियों में नियंत्रण भी नही है जो घटना का मुख्य कारण है जल्दी ही नगर में स्पीड ब्रेकर लगेंगे नागरिक मंच नैनपुर की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है आज थावर चौराहा में आर टी ओ मंडला ने अपनी टीम के साथ दस्तक दी पानी गिरने के बाद भी कार्य वाही जारी रही कुल मिलाकर सब वाहनों से 26000 रुपए वसूले गए आगे भी ये कार्यवाही जारी रहेगी
आर टी ओ मंडला ने बताया की कलेक्टर महोदय सोमेश मिश्रा जिला मंडला के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नैनपुर आशुतोष ठाकुर के मार्गदर्शन में राजस्व,परिवहन एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नैनपुर में वाहनों की सघन जांच की गयी वाहनों के परमिट,फिटनेस, बीमा,पी यू सी एवं चालक लाइसेंस के साथ साथ वाहनों की स्पीड, ओवरलोड, एच एस आर पी नम्बर प्लेट को चेक किया गया वाहन क्रमांक mp 21H1468 के चालक के पास वैध लाइसेंस नहीं पाए जाने पर 5000 रुपए,वाहन क्रमांक mp 22G3573 में वैध पी यू सी प्रमाण पत्र नहीं पाए जाने पर 5000 रुपए,वाहन क्रमांक mp 50ZD9355 ओवरलोड पाए जाने पर 10000 रुपए का शमन शुल्क मोटरयान अधिनियम 1988 के अंतर्गत जमा कराया गया साथ ही 3 अन्य वाहनों से 6000 रुपए का शमन शुल्क जमा कराया गया कुल 6 वाहनों पर 26000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, तहसीलदार नैनपुर पूजा राणा, सहायक उप निरीक्षक लिखन सिंह टेकाम एवं स्टाफ की उपस्थित रही
कोई टिप्पणी नहीं