A description of my image rashtriya news मंडला की जनता त्रस्त, नेता मस्त: स्मार्ट मीटर से लेकर सड़कों की बदहाली तक जनता पूछ रही है जवाबदार कौन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंडला की जनता त्रस्त, नेता मस्त: स्मार्ट मीटर से लेकर सड़कों की बदहाली तक जनता पूछ रही है जवाबदार कौन




मंडला की जनता त्रस्त, नेता मस्त: स्मार्ट मीटर से लेकर सड़कों की बदहाली तक जनता पूछ रही है जवाबदार कौन


मंडला - शहर की जनता बीते लंबे समय से स्मार्ट मीटर की मनमानी बिलिंग, जबरन वसूली जैसे कृत्यों से परेशान है तो दूसरी ओर घर-घर कचरा कर वसूली, मगर सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है, शहर की सड़कें इतनी बदहाल हो चुकी हैं कि गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है, सीवर लाइन का काम सालों से अधूरा पड़ा है जिससे हर बारिश में गलियों में सीवर बहता है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, वहीं दूसरी तरफ सवाल उठता है कि अब तक कौन सा नेता, कौन सा जनप्रतिनिधि इन मुद्दों पर मुखर होकर जनता की आवाज बना, किसने नगर पालिका, प्रशासन और ठेकेदारों की मिलीभगत पर सवाल उठाया, जनप्रतिनिधि चुनावों में वादों की गंगा बहाते हैं




 लेकिन सत्ता में आते ही चुप्पी ओढ़ लेते हैं, मंडला के लोग आज जानना चाहते हैं कि आखिर उनका दर्द सुनने वाला कोई है भी या नहीं, स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग अब पूछ रहे हैं कि क्या ये लोकतंत्र सिर्फ वोट तक सीमित रह गया है, कचरा कर हो या अधूरी सीवर योजना, टूटी सड़कें हो या जलभराव, हर मोर्चे पर जनता को बेसहारा छोड़ दिया गया है और जिम्मेदार नेता, अधिकारी सब मिलकर आंख मूंदे बैठे हैं, ऐसे में मंडला की जनता अब किसी झूठे आश्वासन से नहीं बल्कि ठोस कार्रवाई की मांग कर रही है और समय आ गया है कि जनता अपने सवालों का जवाब खुद मांगे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.