नैनपुर महाविद्यालय में पार्किंग की जगह ने भरा पानी देखे वीडियो
नैनपुर महाविद्यालय में पार्किंग की जगह ने भरा पानी देखे वीडियो
- प्राचार्य महोदय को नहीं है होश
- विधार्थियों को गाड़ी खड़ी करने में बहुत परेशानी
नैनपुर -- नैनपुर जो कि मंडला जिले की जागरूक तहसील कहे जाने वाली है जहां एक मात्र महाविद्यालय नैनपुर के ग्राम पंचायत निवारी में स्थित है। जहां हमेशा से ही अव्यस्था का आलम पसरा रहता है वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है नगर में कई जगह कीचड़ हो जाता है महाविद्यालय के अन्दर भी पानी का भराव रहता है इसी के साथ देखा गया कि महाविद्यालय में जहां विद्यार्थियों की गाड़ी पार्किंग करने की जगह है वहां पर पूरी तरह से जल भर गया है जिससे कि विधार्थियों को गाड़ी खड़ी करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे कि विधार्थि गेट के सामने गाड़ी खड़ी करते है जिससे महाविद्यालय में आने जाने की व्यवस्था चरमरा जाती है..
अनेक बार प्राचार्य महोदय को बताने के पश्चात भी यह समस्या हल न हो पाई न जाने कब यह समस्या हल होगी
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं