A description of my image rashtriya news 2.46 लाख रुपये की कच्ची शराब जप्त और लाहन नष्ट - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

2.46 लाख रुपये की कच्ची शराब जप्त और लाहन नष्ट

 


2.46 लाख रुपये की कच्ची शराब जप्त और लाहन नष्ट 

मंडला . जिले में आबकारी विभाग अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए शराब के अड्डों पर दबिश देकर कार्रवाई कर रहा है। जिले में अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। विभिन्न स्थानो में कार्रवाई करते हुए करीब 2 लाख 46 हजार 500 रूपए की शराब जप्त और नष्ट की गई है। बताया गया कि मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।

बताया गया कि मंडला आबकारी टीम ने अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन और विक्रय पर लगाम लगाने के लिए दो अलग-अलग स्थानों मंडला के मुर्गाटोला और नैनपुर के जामगांव में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। बताया गया कि वृत्त मंडला के ग्राम मुर्गाटोला में नहर के किनारे संचालित मदिरा निर्माण के अड्डों पर आबकारी दल ने छापा मारा। यहां से 65 लीटर कच्ची मदिरा और 140 डिब्बों में भरा लाहन जब्त किया गया। यहां जप्त महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसी तरह वृत्त नैनपुर के ग्राम जामगांव के निकट भीमकुंड में भी आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। तालाब के किनारे स्थित कुएं के पास और नाले के किनारे से 90 डिब्बे महुआ लाहन और 45 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। दोनों कार्रवाई में 110 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और 2300 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया गया। जब्त मदिरा और नष्ट किए गए लाहन की कुल अनुमानित कीमत 2 लाख 46 हजार 500 रूपए बताई गई।

कार्रवाई के दौरान आबकारी बल को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। आबकारी विभाग ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। विभाग ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण और विक्रय में लिप्त आरोपियों की तलाश जारी है और यह कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी। इस अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक सर्वेश नागवंशी, शैली सैयाम, दुर्जन कुलेश, हरे सिंह उइके सहित आरक्षक विजय कमलेश, नेतराम ककोटिया, महेश पटेल, शकुंतला सैयाम, सत्यपाल मरावी, प्रिया नायडू और बिहारी साहू शामिल रहे।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.