90 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
90 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
90 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, महिंद्रा एक्सयूवी 500 वाहन जब्त
- पुलिस गश्त के दौरान चालक वाहन छोड़ फरार
- आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
मंडला . थाना निवास पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान ग्राम गुंदलई कुकर्रा नाला के पास एक संदिग्ध सफेद रंग की महिंद्रा वाहन क्रमांक डीएल 12 सीए 2992 को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक वाहन को चालू हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन की तलाशी ली, जिसमें से 10 कार्टून अंग्रेजी शराब जिनियस ट्रिपल एक्स रम बरामद हुई।

बताया गया कि प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव थे, जिससे कुल 90 लीटर शराब जब्त की गई। शराब की अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपए है। शराब के परिवहन में प्रयुक्त महिंद्रा एक्सयूवी 500 वाहन की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने वाहन और शराब को मौके पर विधिवत जब्त कर लिया है। फरार वाहन चालक के खिलाफ थाना निवास में आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
इस कार्यवाही में एसडीओपी निवास के निर्देशन में निरीक्षक थाना प्रभारी वर्षा पटेल, सउनि भुवन अतकरे, आरक्षक अभिनव दुबे, बुध्दसेन मरावी, हरवंश ठाकुर, नीरज और डायल 100 चालक आनंद महोबिया शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं