विद्या-समय रूपी नीरज की निर्मद वर्षा अगवानी आज
विद्या-समय रूपी नीरज की निर्मद वर्षा अगवानी आज
- परम पूज्य मुनि श्रीनीरजसागरजी एवं परम पूज्य मुनि श्रीनिर्मदसागरजी का चातुर्मास
- . चार माह तक इस व्रती नगरी में "विद्या-समय" रूपी "नीरज" की "निर्मद"वर्षा
नैनपुर : जिले के अंतर्गत व्रती नगरी पिंडरई में युग शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्रीविद्यासागरजी महाराज एवं विद्या शिरोमणि परम पूज्य आचार्य महाराज श्री समयसागरजी की विशेष अनुकम्पा से परम पूज्य मुनि श्रीनीरजसागरजी एवं परम पूज्य मुनि श्रीनिर्मदसागरजी का चातुर्मास होने जा रहा हैं... चार माह तक इस व्रती नगरी में "विद्या-समय" रूपी "नीरज" की "निर्मद"वर्षा होने वाली हैं.. सकल दिगंबर जैन समाज व्रती नगरी पिंडरई समस्त जिले एवं ग्राम वासियों को इस वर्ष होने वाले पावन वर्षायोग में नीरज की रज को सर पर लगा कर अपने मद कों चूर चूर कर निर्मद बनने के लिए सादर आमंत्रित करती हैं उक्त जानकारी साधु सेवा समिति के मीडिया प्रभारी ऋषभ जैन ने दी
कोई टिप्पणी नहीं