केन्द्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार का हुआ आगमन
केन्द्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार का हुआ आगमन
- एक पेड़ लाड़ली के नाम' के तहत उन्होंने अनार के पौधे का किया रोपण
- मंत्री द्वारा प्रतिमाह आने वाले प्रकरणों की ली जानकारी
मंडला- वन स्टॉप सेन्टर मण्डला में माननीय सावित्री ठाकुर केन्द्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार का आगमन हुआ जिसमे सर्वप्रथम प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा मंत्री का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी, संयुक्त संचालक जबलपुर संभाग माननीय शशि श्याम उड़के, सहायक संचालक जिला मण्डला लीना चौधरी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
तत्तपश्चात वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर माननीय मंत्री द्वारा प्रतिमाह आने वाले प्रकरणों की जानकारी ली गई तथा मण्डला जिले में विशेषतः किस प्रकार के प्रकरण आते है यह जानकारी ली गई। इसके बाद सभी कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में पूछा एवं हब अंतर्गत किये गये कार्यकम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं हब अतर्गत संकल्प 100 दिवस, हम होंगे कामयाव अंतर्गत लैंगिक (जेण्डर) आधारित हिंसा उन्मूलन हेतु जागरुकता अभियान के बारे में विस्तार से जाना एवं किये गये कार्यों की सराहना की गई। वन स्टॉप सेंटर में रहने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्हे सुविधायें संतोष जनक प्राप्त हुई इसके बाद 'एक पेड़ लाड़ली के नाम' के तहत उन्होंने अनार के पौधे का रोपण किया जिसमें सभी लोग उपस्थित रहे। वन स्टॉप सेन्टर से प्रभारी प्रशासक मधुलिका उपाध्याय केसवर्कर आशा नदा, साक्षी पटवा, काउंसलर भारती दीक्षित, विधिक केसवर्कर प्रभा पाण्डेय, आईटी वर्कर भोला कछवाहा, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता हरिशंकर कछवाहा, आरती वरकड़े और सनियारो पट्टा उपस्थित रहे। |
कोई टिप्पणी नहीं