A description of my image rashtriya news तापमान में उतार-चढ़ाव जारी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

 


तापमान में उतार-चढ़ाव जारी 


तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, बदले रहेंगे मौसम के मिजाज

  • मौसम बदलने से उमस से मिली थोड़ी राहत

मंडला -  जिले में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिससे मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम में आए बदलाव के कारण उमस से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन दिन में तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को मंडला का न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं एक दिन पहले रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस था। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि तापमान में लगातार बदलाव हो रहा है।

जानकारी अनुसार दिन में मौसम साफ रहने के कारण सूर्य की प्रचंड किरणें लोगों को परेशान करती रहीं। तेज धूप के कारण लोगों को घरों और छायादार स्थानों पर आश्रय लेना पड़ा। हालांकि सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट से थोड़ी राहत महसूस हुई। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में इसी तरह के उतार-चढ़ाव की संभावना जताई है। पूर्वानुमान के अनुसार तापमान में वृद्धि और गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही बादल छाने और हल्की बारिश होने की भी संभावना भी है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के अनुसार अपनी दिनचर्या में बदलाव करें और गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक उपाय अपनाएं।
मौसम वैज्ञानिक आदित्य बिसेन ने बताया कि तापमान में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि गतिविधियों की योजना बनाएं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को गर्मी और बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारियों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

सूखने लगे नदी, तालाब 

तेज गर्मी के चलते नदी, नालों व तालाबों का जलस्तर भी तेजी से कम हो गया है। अप्रैल माह खत्म हो गया है और मई माह का प्रथम पखवाड़ा शुरू हुआ है। सूरज की प्रचण्ड किरणें फिलहाल तीखी नहीं है, लेकिन इसके पहले पड़ी गर्मी के कारण तालाबों में भरा पानी तेजी से सूख रहा है। जिले भर के कई तालाबों का पानी सूख गया है। तालाबों में दरारें स्पष्ट दिखने लगी है। जिला मुख्यालय के नजदीकी जलाशयों, तालाबों का जल स्तर कम होकर सूख गए है।

न्यूनतम तापमान में आंख मिचौली 

विगत दिनों से न्यूनतम तापमान में जमकर उठा पटक देखी जा रही है। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री कभी बढ़ रहा है तो कभी उछाल मार रहा है। ऐसे में इस बार गर्मी पिछले वर्ष की तुलना में कम तेवर दिखा रही है। विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री का अंतर है। जिसके कारण सूर्य देव की प्रंचड तेज से लोग बचे हुए है। मौसम विभाग ने आगे भी तापमान में वृद्धि दर्ज किए जाने की संभावना जताई है। तेज गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से लू से बचाव करने की एडवाइजरी जारी की है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.