भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ सेवा का किया गया शुभारंभ
भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ सेवा का किया गया शुभारंभ
- दिनेश नागपाल के प्रयास से प्याऊ घर का शुभारंभ
- प्याऊ घर में ठंडे पेयजल की की गयी व्यवस्था
नैनपुर - शहर में भीषण गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह से ही तेज धूप और झुलसाने वाली गर्म हवाओं के कारण राह चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर कामकाज के लिए निकलने वालों के शरीर का पानी पसीने के रूप में बहने लगा है। इस बढ़ती तपिश को देखते हुए शहर में आमजन के लिए प्याऊ घर खोलने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में जय भोले ऑटो पार्ट के सामने दुकान के मालिक दिनेश नागपाल के प्रयास से प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। पूर्व में दिनेश नागपाल एवं उनके समिति के द्वारा स्टेशन में भी राहगीरों के लिए प्याऊ शीतल जल की व्यवस्था की गई है इस पहल का उद्देश्य राहगीरों को गर्मी से राहत देना और उन्हें शीतल जल उपलब्ध कराना है। यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए यह प्याऊ घर किसी वरदान से कम नहीं है। प्याऊ घर में ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई है, जिससे राहगीर छांव में रुककर सुकून से मटके का पानी पी रहे हैं। दिनेश नागपाल की इस मानवता भरी पहल की हर कोई सराहना कर रहा है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि इसी तरह शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी ऐसे प्याऊ घर खोले जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं