A description of my image rashtriya news ज्ञान ज्योति स्कूल का म. प्र. एवं जिला प्रावीण्य सूची में परचम लहराया म. प्र. प्रावीण्य सूची में 07 बच्चे एवं जिला प्रावीण्य सूची में 06 बच्चे - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ज्ञान ज्योति स्कूल का म. प्र. एवं जिला प्रावीण्य सूची में परचम लहराया म. प्र. प्रावीण्य सूची में 07 बच्चे एवं जिला प्रावीण्य सूची में 06 बच्चे

 



ज्ञान ज्योति स्कूल का म. प्र. एवं जिला प्रावीण्य सूची में परचम लहराया म. प्र. प्रावीण्य सूची में 07 बच्चे एवं जिला प्रावीण्य सूची में 06 बच्चे


नैनपुर - नैनपुर विकास समिति द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल नैनपुर से माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024-25 का परीक्षाफल इंटरनेट प्राप्त जानकारी के अनुसार शत्-प्रतिशत रहा।


जिसमें छात्र मो. जीशान कुरैशी पिता श्री शफीक कुरैशी 12वी अंग्रेजीं माध्यम वाणिज्य संकाय में म. प्र. प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान (97.6%), एवं 12वीं अंगेजीं माध्यम वाणिज्य संकाय में छात्र तेजश ठाकुर पिता श्री दीपक ठाकुर (97.4%) चौथा स्थान और शौर्य नाहटा पिता श्री सुबोध नाहटा (96.8%) अंक लेकर सातवाँ स्थान प्राप्त किया।


-

कक्षा 10वीं अंगेजीं माध्यम में म. प्र. प्रावीण्य सूची में छात्र विराज चावला पिता  राजीव चावला (98.6%) अंक, छात्रा यशस्वी प्रजापति पिता  कृष्ण कुमार प्रजापति (98.6%) अंक एवं छात्रा सुरभि लालवानी पिता श्री संजय कुमार लालवानी (98.6%) अंक लेकर क्रमशः आठवाँ स्थान और छात्रा पूर्वी ठाकुर पिता श्री दामोदर सिंह ठाकुर (98.2%) अंक लेकर दसवाँ स्थान प्राप्त किया।


इसी प्रकार जिला प्रावीण्य सूची में कक्षा 12वीं अंग्रेजी माध्यम से वाणिज्य संकाय में छात्र राजवीर चावला पिता जितेन्द्र चावला ने (95.6%) अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। और कक्षा 10वीं में अंग्रेजी माध्यम से छात्रा विजय लक्ष्मी झारिया पिता  श्याम कुमार झारिया (98%) एवं छात्रा श्वेता तिवारी पिता  अशोक कुमार तिवारी ने (98%) अंक लेकर प्रथम स्थान छात्र वैभव सिंह ठाकुर पिता श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर ने (97.8%) अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा छात्रा परी कार्तिकेय पिता श्री टेकराम कार्तिकेय ने (97.6%) और राघव शर्मा पिता श्री विमल शर्मा ने (97.6%) अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।


नैनपुर विकास समिति द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में म. प्र. प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को 50,000 रूपये एवं जिला प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को 10,000 रूपये तथा कक्षा पाँचवीं और आठवीं के प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को 5,000 - रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।इसी प्रकार विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम-कक्षा 12वीं अंगेजीं माध्यम का शत्-प्रतिशत रहा। जिसमें कुल 74 छात्र-छात्राओं में से 71 प्रथम श्रेणी एवं 03 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये और कक्षा 12वीं हिन्दी माध्यम में कुल 30 छात्र-छात्राओं में सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये।


इसी प्रकार कक्षा 10वीं अंगेजीं माध्यम का कुल परीक्षा परिणाम भी शत् प्रतिशत रहा। जिसमें कुल 100 छात्र-छात्राएँ और हिन्दी माध्यम में कुल 42 छात्र-छात्राएँ सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये।इसी प्रकार कक्षा आठवीं अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम में कुल 195 छात्र-छात्राओं में से प्रथम श्रेणी में 194 और द्वितीय श्रेणी में 01 छात्र तथा कक्षा पाँचवीं दोनों माध्यम में कुल 166 छात्र-छात्राओं में से प्रथम श्रेणी में 162 और द्वितीय श्रेणी में 03 छात्र उत्तीर्ण हुए।


संस्था अध्यक्ष बेनीश्याम खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण खण्डेलवाल, सचिव जीवन लाल साहू, उपसचिव डॉ. राजेन्द्र पाठक एवं कोषाध्यक्ष बंशीधर अग्रवाल, ने समिति की ओर से तथा संस्था प्राचार्या एल. आर. शील ने शाला परिवार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में एस. एन. अय्यर, श्री प्रवीण नायडू, एम. एम. जायसवाल, बी. एल. देशमुख, दुर्गा प्रसाद साहू, श्रीमति रेखा रजक,  संजु सिंह द्विवेदी, कु. जुई रानी शील,  राजेश मिश्रा, शशिकांत दुबे, कु. भानुप्रिया शर्मा, प्रदीप कुमार यादव,  रंजीत नागवंशी एवं श्रीमति शिल्पी पीपरे. को धन्यवाद प्रेषित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.