A description of my image rashtriya news "संस्कारों की पाठशाला बना आर्यवीर दल शिविर – पार्षद शुक्ला बोले, वेदों की ओर लौटो, गीता-रामायण पढ़ने वालों को मिलेगा निःशुल्क ग्रंथ" - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

"संस्कारों की पाठशाला बना आर्यवीर दल शिविर – पार्षद शुक्ला बोले, वेदों की ओर लौटो, गीता-रामायण पढ़ने वालों को मिलेगा निःशुल्क ग्रंथ"

बुरहानपुर,आर्य समाज के सिद्धांतों को समर्पित आर्यवीर दल शिविर में आज पार्षद श्री आशीष शुक्ला ने बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा के साथ संस्कार अनिवार्य हैं, और ऐसे संस्कार आर्यवीर दल जैसे शिविरों से ही प्राप्त होते हैं।” उन्होंने कहा कि आर्य समाज और आर्यवीर दल वेदों की ओर लौटने और पाखंड से दूर रहने का संदेश देते हैं।

शुक्ला ने बच्चों में नैतिक मूल्यों की कमी को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि ऐसे समय में आदित्य प्रजापति द्वारा आयोजित यह शिविर प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो भी बालक अथवा बालिका रामायण, महाभारत या गीता पढ़ना चाहता है, उसे उनकी ओर से निशुल्क ग्रंथ प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर डॉ. मालती प्रजापति, भैरों सिंह आर्य और हरिपद शास्त्री भी मौजूद रहे। शिविर में बच्चों को नैतिकता, अनुशासन और भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की गईं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.