व्यापारियों ने दुकानों के सामने मुख्य मार्ग पर रखा सामान, रहवासियों ने किया कब्जा
व्यापारियों ने दुकानों के सामने मुख्य मार्ग पर रखा सामान, रहवासियों ने किया कब्जा
नैनपुर - नगर पालिका परिषद क्षेत्र में मुख्य मार्ग उमरिया पर अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है। नगर के मुख्य मार्गों पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों का सामान सड़कों पर रखकर कब्जा कर रखा है। वहीं रहवासियों ने भी अपने घरों के सामने अतिक्रमण किया हुआ है। इसके चलते नगर की आम जनता काफी परेशान हो रही है। मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण होने से चार पहिया वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। इसके चलते राहगीरों के लिए पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बच पाती है। नगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।
- उमरिया मोहल्ला स्टेशन-बस्ती मुख्य मार्ग के समीप ही बसा हुआ है। यह मुख्य मार्ग से टावर तक पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है। इधर मार्केट से बस स्टैंड व बस स्टैंड से तहसील कार्यालय तक अतिक्रमण होने के कारण मुख्य मार्केट में चलना मुश्किल हो गया है। चौक से bsnl टावर तक बाजार सा लगता है। इसमें ग्राहकी करने के लिए पूरे विकासखंड के कोने-कोने से लोग खरीदी करने आते हैं, लेकिन अतिक्रमण के कारण अब वाहनों की आवाजाही करना मुश्किल है। इससे गांव के लोग मार्केट में वाहन लेकर नहीं आ पा रहे हैं।जिन व्यापारियाें ने अपनी दुकानों के सामने सड़कों पर सामान फैलाकर रखा है या टीनशेड निकालकर रखे हैं, उन्हें समझाइश देकर कार्रवाई करें ये आमजनों का कहना है
व्यापारियों का दुकानों के सामने कब्जा
नगर में अतिक्रमण का मुख्य कारण व्यापारियों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखना है। व्यापारी अपने सामान बेचने के लालच में अपनी विक्रय सामग्री दुकान के सामने फैलाकर व सजाकर मुख्य सड़क पर ही कब्जा कर लेते हैं। फिर चाहे रास्ते पर से किसी का वाहन निकले या न निकले, उन्हें बात की कोई चिंता नहीं है। वहीं नगर प्रशासन ने कभी भी व्यापारियों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। और न ही इस ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है।
सड़कों पर ही करते वाहन पार्किंग
स्टेशन जाने वाली बस्ती मार्ग पर बड़े-बड़े संस्थानों के यहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से वहां आने वाले लोग बीच सड़कों पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। इससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई बार अव्यवस्थित पार्किंग के कारण कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं। नगर के कुछ बैंकों में भी वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोग मेन रोड व हाईवे पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। जैसे अन्य वाहनों को आने-जाने व पैदल चलने वालों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना होता है जिस पर शासन प्रशासन बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता
कोई टिप्पणी नहीं