A description of my image rashtriya news विश्व की सबसे बड़ी ग्राउंड वॉटर रिचार्ज योजना ‘ताप्ती मेगा रिचार्ज’ की तस्वीर उजागर — बुरहानपुर से उठा जल क्रांति का शंखनाद!" - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

विश्व की सबसे बड़ी ग्राउंड वॉटर रिचार्ज योजना ‘ताप्ती मेगा रिचार्ज’ की तस्वीर उजागर — बुरहानपुर से उठा जल क्रांति का शंखनाद!"



बुरहानपुर



ताप्ती मेगा रिचार्ज



 विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज परियोजना है ‘‘ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज‘‘ का 3 दिन पूर्व एमओयू साइन हुआ आज उसी ‘‘ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज‘‘ पर बुरहानपुर के गोविदजीवाला ऑडिटोरियम में पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से महाराष्ट्र के जलसंसाधन वीभाग के प्रदेश एडवायज़र ,प्रबंधक और बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस ने पत्रकारों के साथ गोष्टि का आयोजन किया।


: बुरहानपुर में देश व दुनिया की एक अभिनव एवं अजूबी ‘‘ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना‘‘ की सूत्रधार विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने परियोजना को मूर्तरूप दिलाने हेतु हमारे 25 वर्षों की लगातार साधना व प्रयास सफल हो रहे है। बुरहानपुर सहित महाराष्ट्र के 6 जिलों की जीवन रेखा ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना जो वृहद जल पुनर्भरण योजना होकर विश्व का पायलट प्रोजेक्ट है तथा यह मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योजना साबित होगी इससे ना केवल क्षेत्र का समग्र विकास और भू जल उपलब्धता को सुनिश्चितता मिलेगी वरन गिरते भू जल स्तर को रोकने में मदद करने वाली होगी,जिसका एमओयू 3 दिन दिन पूर्व ही महाराष्ट्र के मुख्यमंन्त्री और मप्र के मुख्यमंन्त्री मोहन यादव ने साइन किया यह एमओयू हस्ताक्षर होकर मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र के मध्य आदान-प्रदान किये निश्चित ही जल संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन की दिशा में यह परियोजना मील का पत्थर सिद्ध होगी।



: वही विधायक अर्चना छुटनेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महा गोष्ठी का आयोजन कर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा समूची ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज योजना को जमीन पर उकेरा और साथ ही साथ प्रेजेंटेशन के माध्यम से दर्शाया की यह योजना दोनों प्रदेशों के लिए कितनी लाभदायक है यह भी कहा कि इस योजना से करीब 55000 हैकटेयर से अधिक भूमि रिचार्ज होने वाली है और यह योजना कैनाल सिंचाई योजना से कई गुना बेहतर होगी क्योंकि इसमें ग्राउंड लेवल पर वाटर रिचार्ज होगा इस योजना की परिकल्पना करना भी बड़ा मुश्किल था किंतु आज इस योजना को जमीन पर उतारना बड़ा आसान लग रहा है और इससे कई हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।



पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक अर्चना चिटनिस ने ताप्ती में का रिचार्ज योजना को विश्व की सबसे अद्भुत और अनूठी योजना बताई है जो केवल परिकल्पना लगती थी किंतु आज साक्षात जमीन पर है जिसका MOU में हमारे मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने साइन किए हैं और अब यह हमारे जीवन दायिनी ताप्ती मैया हमारे लिए वरदान बनकर सामने आई जब धरती मां का 4.6 बिलियन वर्ष पूर्व उद्गम हुआ था तब से केवल 200 km ki की फॉल्ट लाइन क्रिएट हुई वहां हमारे लिए वरदान साबित हो रही है ,ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज योजना में कुल 31.13 टी.एम.सी. जल का उपयोग होगा। इसमें से 11.76 टी.एम.सी मध्यप्रदेश को और 19.36 टी.एम.सी जल महाराष्ट्र राज्य के हिस्से में आएगा। इस परियोजना में प्रस्तावित बांध एवं नहरों से मध्यप्रदेश कुल 3 हजार 362 हेक्टेयर भूमि उपयोग में लायी जाएगी।


बुरहानपुर से राजू सिंह राठौड़ की रिपोर्ट 
9424525101,6260601991

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.