"देशी संतरा शराब का जखीरा पकड़ा गया, खकनार पुलिस ने दबोचा तस्कर!"
थाना खकनार व्दारा कार्यवाही करते 63.36 लीटर देशी संतरा शराब जप्त की गई।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व्दारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । श्रीमान के निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 12/05/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम परेठा में विजय पिता शोभाराम भारी मात्रा में अवैध देशी संतरा शराब छुपाकर कर रखा है ।
सूचना पर अमल करते हुये सउनि अशोक चौहान को हमराह फोर्स के रवाना किया गया । ग्राम परेठा में विजय पिता शेभाराम के घर के पीछे पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति तीन प्लास्टिक की थैलिया लेकर खडा दिखा जिसे फोर्स की मदद से पकडा जिसका नाम पता पुछते अपना नाम विजय पिता शोभाराम कोरकू उम्र 28 साल निवासी ग्राम परेठा का होना बताया ।
आरोपी के पास रखी तीनो थैलियो को चैक करते उसमें 352 क्वार्टर देशी संतरा शराब मिले जिसे आरोपी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 233/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से उक्त शराब के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
जप्ति
अवैध शराब की कुल 352 क्वार्टर (63.36 लीटर) देशी संतरा शराब किमती 28160/- जप्त की गई*
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि अशोक चौहान, प्रधान आरक्षक निखिलेश जगताप, शिवनारायण पाल, आरक्षक जय मालवीय, जितेन्द्र चौहान, गोलु खान, आयुश पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं