A description of my image rashtriya news नियम, अनुशासन और सराहना का संगम: डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बुरहानपुर में किया वार्षिक निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नियम, अनुशासन और सराहना का संगम: डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बुरहानपुर में किया वार्षिक निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित।

नियम, अनुशासन और सराहना का संगम: डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बुरहानपुर में किया वार्षिक निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित।



बुरहानपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक (निमाड़ रेंज) खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा का बुरहानपुर जिले में वार्षिक निरीक्षण के लिए आगमन हुआ। दिनांक 15 मई को पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

16 मई की सुबह पुलिस लाइन बुरहानपुर पहुंचकर श्रीमान ने परेड की सलामी ली तथा अच्छे टर्नआउट वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। परेड के पश्चात बलवा परेड रिहर्सल का निरीक्षण कर, कानून व्यवस्था की स्थिति में अपनाई जाने वाली रणनीति और सतर्कताओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

इसके उपरांत पुलिस वाहन शाखा और शासकीय वाहनों की बारीकी से जांच कर सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात आयोजित सैनिक सम्मेलन में डीआईजी महोदय ने अधिकारियों-कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनका तत्काल निराकरण किया। साथ ही फोर्स के लिए 52 सीटर बस की आवश्यकता संबंधी प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री बहुगुणा ने जिले की पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में सभी चुनौतीपूर्ण कार्य अत्यंत कुशलता से समय पर पूर्ण किए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए रोजाना आधे घंटे व्यायाम करने, संतुलित आहार लेने तथा बैंक में पुलिस सैलरी पैकेज में खाता रजिस्टर्ड कराने की सलाह दी।

श्रीमान ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालयों, दिशा लर्निंग सेंटर, स्टोर, कैश और आर्म्स शाखा सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना लालबाग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली, लंबित प्रकरणों की स्थिति, साफ-सफाई, रंग-रोगन और रजिस्टर संधारण की विस्तृत समीक्षा की गई। थानों की स्वच्छता व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

इस वार्षिक निरीक्षण में अनुशासन, जिम्मेदारी और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बुरहानपुर पुलिस ने एक बार फिर सिद्ध किया कि वह हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.