गौ वंश का दूसरा आरोपी गिरफ्तार,,2 आरोपी और फरार
गौ वंश का दूसरा आरोपी गिरफ्तार,,2 आरोपी और फरार
- दो आरोपी अभी भी चल रहे है फरार सरगर्मी से तलाश जारी
नैनपुर - थाना क्षेत्र नैनपुर के चौकी पिंडरई के जैतपुरी में कुछ गौ वंश के सर कटे मिले थे जिस से हिंदू वादी दलों में गुस्सा था थाना क्षेत्र की पुलिस ने फौरी कार्य वाही कर मौके पर पहुंची और मामले जांच की जांच में चार लोगों की पुष्टि हुई जो इस गौ वंश की हत्या में शामिल थे जिस में मुईन की कुछ घंटे में गिरफ्तारी हुई उस ने तीन के नाम बताए दूसरा आरोपी कल शाम को भैंसवाही के जंगल में मुनीर पिता बकरीदी 27 साल निवासी भैंसवाही धराया दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देश पर एसडीओपी मनीष राज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा नैनपुर की टीम तत्परता से गौ वंश के हत्या के खिलाफ जुड़े लोगों पर कार्य वाही कर जेल भेज रही है
कोई टिप्पणी नहीं