ताप्ती को मिला ग्रामीणों का साथ: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने दरियापुर में जल गंगा अभियान के तहत गंदगी हटाकर दी स्वच्छता की मिसाल
ताप्ती को मिला ग्रामीणों का साथ: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने दरियापुर में जल गंगा अभियान के तहत गंदगी हटाकर दी स्वच्छता की मिसाल।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बुरहानपुर जिले के ग्राम दरियापुर में शनिवार सुबह 8 बजे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने ताप्ती नदी की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान नदी में जमी गंदगी को हटाकर जल स्रोत को शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाई गई।
नावरा, दूधिया, गोराडिया, नयाखेड़ा समेत कई गांवों से आई महिलाओं ने भी श्रमदान कर इस कार्य में सहभागिता निभाई। ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से अभियान को बल मिला और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश समाज में गया।
दूधिया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा पाटिल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ अभियान में भाग लिया और ताप्ती नदी को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं