बस स्टैंड बना मोटरसाइकिल स्टैंड
बस स्टैंड बना मोटरसाइकिल स्टैंड
- नगर में नहीं पार्किंग व्यवस्था नही होने से सड़क पर खड़े हो रहे वाहन दे रहे है दुर्घटना को आमंत्रण....
नैनपुर– नगर का बस स्टेंड मोटर साइकिल स्टेंड बनकर रह गया है। यहां बाइक और अन्य चौपहिया वाहन बस स्टेंड में खड़ी की जा रही है। जिसके चलते यहां यात्रियों को असुविधा हो रही है। लेकिन प्रशासन का इस तरफ ध्यान नही है। जिससे जनता को मुसीबत उठानी पड़ रही है।
- वही जानकारी के मुताबिक बस स्टेंड नैनपुर में बाइक और अन्य वाहन खड़े किये जा रहे है। जिसके कारण यहां बसों को खड़े रहने के लिए जगह नही रहती है। बसे सड़क पर खड़ी होती है। जिससे यात्रियों को भी बसों का इंतजार सड़क पर ही करना पड़ रहा है। इससे बस स्टेंड के व्यापारियों को व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस पर कोई ध्यान देने वाला नही है।स्थानीय प्रशासन के द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नही बनाई जा रही है और पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क पर खड़े हो रहे वाहनों पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। जिसके कारण यहां नगर में यह समस्या बनी हुई है। जनता को जाम के बीच परेशान होना पड़ रहा है। यहां विवाद की स्थिति भी निर्मित हेा रही है।
नगर में नहीं पार्किंग व्यवस्था
नगर में पार्किग की व्यवस्था नही हैं। जिसके चलते सड़क पर वाहन खड़े किए जा रहे है। वाहनों की पार्किंग नैनपुर में साप्ताहिक बाजार के दिन वाहनों की पार्किंग पूरी सड़क और बस स्टैंड में कर दी जाती है जिसके कारण बस की पार्किंग सड़क पर की जाती है, सड़क पर जाम लगता है और आवागमन में परेशानी होती है । जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
व्यवस्था बनाने की मांग-
यहां नगरवासियों की मांग है कि शहर में पार्किंग के लिए व्यवस्था बनाई जाए। नगरीय प्रशासन वाहनों को पार्क करने के लिए जगह निर्धारित करें, जिससे शहर में अव्यवस्था की स्थिति नही बने। इसके अलावा पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि नगर की यातायात व्यवस्था ध्यान दिया जाए, जिससे जाम के हालात नही बने और सड़क हादसे नही हो पाए।
इनका कहना है
बस स्टैंड मे आये दिन मोटर साइकिल का जमावड बना रहता है जिससे व्यापार मे भी फर्क पड़ रहा है साथ ही बस यात्रियों को भी परेशानी हो रही है वही अनावश्यक रूप से कई बसे भी खड़ी रहती है जिससे बहुत परेशानिया हो रही है
राजा विश्वकर्मा राजा वेल्डिंग वर्क शॉप नैनपुर
कोई टिप्पणी नहीं