बुरहानपुर वासियों के लिए बड़ी सौगात: प्रिशियस लाइफ केयर हॉस्पिटल में अब दूरबीन व लेजर तकनीक से होंगे जटिल ऑपरेशन, एक दिन में छुट्टी और कम खर्च में इलाज!
बुरहानपुर वासियों के लिए बड़ी सौगात: प्रिशियस लाइफ केयर हॉस्पिटल में अब दूरबीन व लेजर तकनीक से होंगे जटिल ऑपरेशन, एक दिन में छुट्टी और कम खर्च में इलाज!
बुरहानपुर के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। अब प्रिशियस लाइफ केयर हॉस्पिटल, बुरहानपुर में आधुनिक दूरबीन (लेप्रोस्कोपिक) और लेजर तकनीक से कई गंभीर ऑपरेशनों की सुविधा शुरू की जा रही है।
इस आधुनिक सुविधा के तहत अब हर्निया, बच्चादानी, अपेंडिक्स, पित्त-पथरी और प्रोस्टेट के ऑपरेशन दूरबीन पद्धति से किए जाएंगे। साथ ही पाइल्स, फिशर, फिस्टूला जैसी परेशानियों का इलाज लेजर और स्टेपलर पद्धति से संभव होगा।
इन सभी ऑपरेशनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें –
बिना चीरफाड़ ऑपरेशन
एक दिन में छुट्टी
कम खर्च और तेज़ रिकवरी
यह सुविधा खंडवा के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. मलिकेंद्र पटेल (M.S. Surgeon) के निर्देशन में दी जाएगी।
स्थान: प्रिशियस लाइफ केयर हॉस्पिटल, बुरहानपुर
तारीख: रविवार, 27 अप्रैल 2025
समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें:
9617044777
(नोट: नंबर मरीज के आने पर ही लगेगा)
अब बुरहानपुर में ही मिलेगा मेट्रो सिटी जैसा इलाज – वो भी भरोसे और विशेषज्ञता के साथ।
अगर चाहें तो अब मैं इस खबर का आकर्षक पोस्टर डिज़ाइन भी बना दूं?
कोई टिप्पणी नहीं