बेलगाम कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन गंभीर
बेलगाम कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन गंभीर घायल
- गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल किया रैफर
मंडला . बीजाडांडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन ग्राम कालपी और धनवाही के बीच जोगन झुर्री के समीप बुधवार दोपहर करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को आमने-सामने की टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है।

जानकारी अनुसार वन ग्राम कालपी और धनवाही के बीच जोगन झुर्री के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया गया कि जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 22 सीए 3904 ने मंडला की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को आमने-सामने की जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

बीजाडांडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल युवकों की पहचान प्रमोद मरावी पिता खेत सिंग 22 वर्ष, निवासी सलीवाड़ा बरगी जिसका दाहिना पैर और दाहिनी कलाई कटकर अलग हो गई है। अन्य घायल सुखदेव गौठरिया पिता रामभरोस 26 वर्ष, निवासी बेलखड़ी और धर्मेन्द्र परस्ते पिता सुखराम परस्ते 22 वर्ष, निवासी बरगी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

बीजाडांडी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त चारपहिया वाहन को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। कार चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पुलिस सड़क हादसे की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं