हिन्दूवादी संघठनो ने सर्किट हाउस नैनपुर के आमने पाकिस्तान का किया पुतला दहन
हिन्दूवादी संघठनो ने सर्किट हाउस नैनपुर के आमने पाकिस्तान का किया पुतला दहन
- मृत आत्माओ को दी श्रद्धांजलि
नैनपुर - जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है पूरे देश से गए पर्यटक को धर्म पूछा और सर में गोली मार दी। इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है। 7 में से 4 आतंकी जिन की पहचान पाकिस्तान नागरिक के रूप में हुई है 3 स्थानीय मदद गार थे इस घटना के बाद पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है। नैनपुर नगर में भी हर समाज इस अमानवीय कृत्य का विरोध कर रहा है। जिसके चलते हिंदू वादी दल, सामान्य नागरिक द्वारा इस घटना का विरोध करते हुए बुधवार शाम 7 बजे सर्किटहाउस नैनपुर के सामने पाकिस्तान का पुतला फूंका। और मृत आत्माओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं