A description of my image rashtriya news नियमों का उल्लंघन करने वाले आठ वाहनों पर कार्रवाई - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नियमों का उल्लंघन करने वाले आठ वाहनों पर कार्रवाई

 


नियमों का उल्लंघन करने वाले आठ वाहनों पर कार्रवाई 

  • आरटीओ और यातायात पुलिस का संयुक्त चेकिंग अभियान

मंडला - आरटीओ मंडला और यातायात थाना पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नियमों के विरुद्ध संचालित वाहनों पर कार्रवाई करना है। जिससे मार्ग में चल रहे यात्री वाहन नियमों का पालन कर सके।

जानकारी अनुसार मंगलवार को मंडला जबलपुर मार्ग पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 26 बसों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, व्हीएलटीडी (वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस), अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एंड बॉक्स, ओवरलोडिंग और अधिक किराया लेने जैसे विभिन्न मानकों का निरीक्षण किया गया।

बताया गया कि 26 बसों की जांच में नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 बसों से मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 12 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया और बसों पर किराया सूची चस्पा कराई गई। चेकिंग अभियान में जिला परिवहन अधिकारी मंडला विमलेश कुमार गुप्ता, यातायात थाना मंडला से सूबेदार योगेश राजपूत, परिवहन कार्यालय मंडला से राहुल उइके और अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। परिवहन विभाग ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.