A description of my image rashtriya news मुख्यमंत्री से अतिथि शिक्षकों ने लगाई गुहार: स्थायी नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने की मांग - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मुख्यमंत्री से अतिथि शिक्षकों ने लगाई गुहार: स्थायी नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने की मांग

मुख्यमंत्री से अतिथि शिक्षकों ने लगाई गुहार: स्थायी नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने की मांग

भोपाल/बुरहानपुर – मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में वर्षों से सेवाएं दे रहे अनुभवी अतिथि शिक्षकों ने अपने भविष्य को लेकर चिंता जताई है। "आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश" ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को संबोधित ज्ञापन में मांग की है कि अतिथि शिक्षकों के लिए स्थायी नीति बनाकर उनके अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर उन्हें नियमित किया जाए।

संघ की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

1. अनुभव व वरिष्ठता के आधार पर विभागीय परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक नियुक्त किए जाएं और परीक्षा न होने तक 12 माह का सेवा अनुबंध दिया जाए।


2. अनुसूचित जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को 6 माह का संचित मानदेय तत्काल दिलाया जाए।

3. आगामी सत्र 2025-26 में सेवानिवृत्ति/स्थानांतरण से रिक्त हुए पदों पर स्थानीय अनुभवी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए।


4. सत्र 2024-25 में सेवा से बाहर हुए शिक्षकों को अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर पुनः नियुक्ति का अवसर मिले।


ज्ञापन की प्रतिलिपि शिक्षामंत्री उदय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (स्कूल शिक्षा), लोक शिक्षण संचालनालय एवं अनुसूचित जनजातीय कल्याण विभाग के आयुक्त को भी भेजी गई है।

संघ ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री इस विषय पर गंभीर विचार कर शीघ्र निर्णय लेंगे, जिससे प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.