प्राइवेट स्कूलों में महंगी किताबों पर लगाम की मांग, पालक महासंघ ने NCERT किताबें लागू करने की उठाई आवाज।
प्राइवेट स्कूलों में महंगी किताबों पर लगाम की मांग, पालक महासंघ ने NCERT किताबें लागू करने की उठाई आवाज।
:बुरहानपुर जिले में प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाई के लिए 3000 से 5000 रुपये तक की महंगी किताबें थोपे जाने पर पालकों में भारी आक्रोश है। किताबों की अत्यधिक कीमतों को लेकर पालक महासंघ ने चिंता जताई है।
पालक महासंघ एक राज्यस्तरीय संगठन है, जिसकी जबलपुर इकाई के प्रयासों के बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए वहां के स्कूलों में NCERT की किताबें लागू करने के आदेश जारी किए हैं।
अब पालक महासंघ ने बुरहानपुर जिले में भी यही व्यवस्था लागू करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि कुछ प्राइवेट स्कूल निजी पब्लिशर्स की महंगी किताबें केवल कमीशन के लालच में छात्रों पर थोपते हैं, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
पालक महासंघ ने बुरहानपुर जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि जबलपुर की तरह यहां भी NCERT किताबें अनिवार्य की जाएं और कमीशन आधारित निजी किताबें बेचने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं