बबलिया के बंजारी जंगल में भीषण आग
बबलिया के बंजारी जंगल में भीषण आग
- राहगीरों को हुई परेशानी, वन विभाग रहा बेखबर
मंडला . निवास, मंडला मुख्य मार्ग के बीच बबलिया के बंजारी के निकट वन परिक्षेत्र टिकरिया के अंतर्गत बीट क्रमांक 136 और 141 के जंगल में मंगलवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग ने तेजी से जंगल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई पेड़ जलकर राख हो गए। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अधजले पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर पड़े, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा और राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें घंटों तक बेकाबू रहीं, लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि घटना स्थल पर न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचा और न ही वन विभाग का कोई कर्मचारी नजर आया। इस लापरवाही के चलते हादसे की आशंका बनी रही, क्योंकि मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग के कारण जंगल से धुएं का गुबार उठता रहा, जिससे आसपास के इलाकों में दृश्यता भी प्रभावित हुई। प्रशासन की अनुपस्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और स्थानीय निवासियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है जिससे जंगल को और अधिक नुकसान से बचाया जा सके।

क्षेत्रीय रेंजर ने जताई अनभिज्ञता
हैरानी की बात यह है कि घंटों तक जंगल धधकने और पेड़ों के मुख्य मार्ग पर गिरने के बावजूद वन विभाग का कोई भी अमला मौके पर नहीं पहुंचा। जब हमारे संवाददाता ने वन परिक्षेत्र टिकरिया के रेंजर से इस विषय में बात की तो उन्होंने घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें इसकी सूचना मीडिया के माध्यम से मिली है, जबकि बीट प्रभारी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह तब है जब गर्मी में आगजनी की घटनाओं को लेकर विभाग अलर्ट रहने की बात कर रहा है। हालांकि जब इस संबंध में पश्चिम सामान्य के डीएफओ से संपर्क किया गया, तो उन्होंने संबंधित अधिकारी से बात कर तुरंत वन विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं