आतंकवादी हमले के विरोध में निकाली आक्रोश रैली
आतंकवादी हमले के विरोध में निकाली आक्रोश रैली

नारायणगंज में आतंकवादी हमले के विरोध में निकाली आक्रोश रैली
कैंडल मार्च निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
मंडला भाजपा मंडल नारायणगंज ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में एक सभा और आक्रोश कैंडल मार्च रैली का आयोजन निर्मल छाया मैरिज गार्डन के सामने आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए भारत मां के बेटों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। रैली में दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।

कैंडल मार्च रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल महामंत्री मृदु किशोर साहू, जनपद अध्यक्ष आशाराम भारतीया, मंडल उपाध्यक्ष सुंदर सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष सोनी, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गया चक्रवर्ती, मंडल मंत्री अनिल मांझी, नरेश सोनी, युवा मोर्चा महामंत्री सोनू मांझी, उपाध्यक्ष अभय साहू, पवन उइके, शिवम चक्रवर्ती, दुर्गेश सोनी, निशांत अग्रवाल, सतीश परते, नितिन साहू, विवेक साहू, मोर्चा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, युवा वर्ग और नगरवासी शामिल हुए।

नारायणगंज में पुलवामा आतंकी हमले की निंदा, मृतकों को श्रद्धांजलि
हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 24 भारतीयों और 2 विदेशी पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरा देश स्तब्ध है। जनपद पंचायत नारायणगंज ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है। जनपद पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

सभा में केंद्र सरकार से आग्रह किया गया कि दोषियों पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे जघन्य अपराधों को भविष्य में रोका जा सके। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ भी ली गई। जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर देश की सुरक्षा और शांति के लिए सहयोग करने का आह्वान किया।
कोई टिप्पणी नहीं