प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षक विभाग में होंगे मर्ज-कुंवर विजय शाह
प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षक विभाग में होंगे मर्ज-कुंवर विजय शाह
- ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन मंडला ने सौंपा ज्ञापन

मंडला जनजातीय कार्य विभाग मंत्री कुंवर विजय शाह ने ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन मंडला के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षकों को जल्द ही जनजातीय कार्य विभाग में मर्ज किया जाएगा। मंत्री शाह ने मंडला प्रवास के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की, जिन्होंने प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर के नेतृत्व में उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने लगभग 4372 शिक्षकों के जनजातीय कार्य विभाग में मर्ज करने की मांग उठाई, जो प्रतिनियुक्ति के माध्यम से स्थानांतरित हुए थे। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्ति के 6 साल बीत जाने के बावजूद अभी तक संविलयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, जिससे शिक्षकों को क्रमोन्नति, उच्च पद प्रभार और वरिष्ठता सूची जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

मंत्री शाह ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए शीघ्र ही संविलयन की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संविलयन के कारण शिक्षकों की वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी, जिस पर पदाधिकारियों ने सहमति जताई। पदाधिकारियों ने यह भी मांग की कि जनजातीय कार्य विभाग में उच्च पद प्रभार और वरिष्ठता सूची का मुद्दा हल किया जाए और खंडवा में की गई तीन साल के सेवा विस्तार की घोषणा को लागू किया जाए।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री शाह से भोपाल में दोबारा मुलाकात करने की बात कही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी, सरिता मरावी, विपिन अग्रवाल, अनिल सिंगौर, अमित मिश्रा, संदीप कछवाहा, ब्रजेश पटेल, सुखमन सिंह मरावी और सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं