मोबाइल दुकान चोरी का खुलासा, 4 नाबालिग गिरफ्तार
मोबाइल दुकान चोरी का खुलासा, 4 नाबालिग गिरफ्तार
बिछिया पुलिस ने मोबाइल दुकान चोरी का किया खुलासा, 4 नाबालिग गिरफ्तार
- चोरी हुए मोबाईल फोन, एसेसरीज किया बरामद
मंडला . बिछिया पुलिस ने एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है और इस मामले में 4 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया है। बताया गया कि ओमप्रकाश निवासी बिछिया ने थाना बिछिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विगत 8 अप्रैल की रात में अज्ञात चोरों ने बजाज मोबाइल दुकान में घुसकर मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, ईयरफोन, हेडफोन और स्मार्ट वॉच चोरी कर लिए थे। इस रिपोर्ट पर थाना बिछिया में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

बताया गया कि जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से 23 अप्रैल को 4 संदिग्धों की पहचान की और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने 8 अप्रैल 2025 की रात को बस स्टैंड बिछिया स्थित बजाज मोबाइल दुकान से चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दिसंबर 2024 में बिछिया स्थित मनोज अग्रवाल की किराना दुकान में भी उन्होंने ही चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए मोबाइल फोन, ईयरफोन और हेडफोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 65 हजार रुपये है। पुलिस ने इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया, उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय, प्रधान आरक्षक शरद सरोते, आरक्षक हेमंत शिव, आरक्षक रजनीकांत, आरक्षक संजय कटरे और साइबर सेल मंडला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं