A description of my image rashtriya news मंडला में आसमान से बरस रही आग! दिन का तापमान 42 के पार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंडला में आसमान से बरस रही आग! दिन का तापमान 42 के पार

 

मंडला में आसमान से बरस रही आग! दिन का तापमान 42 के पार 

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, मंडला में घरों से निकलना हुआ मुश्किल

MADHYA PRADESH HEAT WAVE


मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यहां पिछले दो दिनों से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग हर तरह के इंतजाम कर रहे हैं, लेकिन सभी नाकाफी साबित हो रहे हैं.

भीषण गर्मी से बढ़े डिहाइड्रेशन के मरीज


मंडला में भीषण गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अस्पताल में डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी के कारण लोगों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो रही है और इसी वजह से लू लगती है, जो घातक भी साबित हो सकती है. डॉक्टर लोगों को सलाह दे रहे हैं कि इस भीषण गर्मी में अपने घरों से बाहर न निकले और निकलना जरूरी हो तो सिर ढककर और पेय पदार्थ का सेवन करने के बाद ही निकलें.

गर्मी से बचाव जरूरी


मंडला के डॉक्टर दिवाकर तिवारी कहते हैं, '' गर्मी के कारण हीट वेव व लू का खतरा बढ़ जाता है, जिससे लोगों को और भी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. शरीर में पानी की कमी न होने दें, घर से खाली पेट न निकलें, कुछ खाकर ही घर से निकलना चाहिए.'' वहीं, प्रभारी सीएमओ ने बताया, '' नगर में पानी की पर्याप्त सप्लाई की जा रही है. वहीं गर्मी को देखते हुए नगर के सभी वॉटर कूलर को सुधार कर चालू कर दिया गया, जिससे जनता को राहत मिलेगी.''

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में और भीषण गर्मी होने के आसार हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.