मंगल परिणय सूत्र में बंधे 271 जोड़े
मंगल परिणय सूत्र में बंधे 271 जोड़े
- परिणय सूत्र में बंधे 35 ग्राम पंचायतों के 271 जोड़े
- निवास में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का भव्य आयोजन
- नगर परिषद की वार्ड पाषर्द ने किया सामूहिक विवाह समारोह में विवाह

मंडला - निवास मुख्यालय स्थित राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह स्टेडियम में गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में निवास नगर परिषद और निवास जनपद पंचायत की 35 ग्राम पंचायतों के कुल 271 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस सामूहिक विवाह में निवास नगर परिषद ेके वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद प्रियंका पूसाम ने भी इस योजना के तहत विवाह बंधन में बंधीं और अपने जीवनसाथी के साथ विवाह पंडाल में उपस्थित रहीं।

- जानकारी अनुसार सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत स्थानीय मंगल भवन से एक भव्य बारात के साथ हुई, जिसमें बैंड-बाजे और आतिशबाजी की गई। बारात में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू रानी कुलस्ते, उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी, निवास नगर परिषद अध्यक्ष हेमलता, उपाध्यक्ष बसंत चौधरी और विभिन्न दलों के कई जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में बाराती शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों ने बारात में उत्साहपूर्वक नृत्य किया।

बारात के राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह स्टेडियम पहुंचने पर निवास एसडीएम शाहिद खान, तहसीलदार शंकर लाल मरावी, नायब तहसीलदार आलोक सोनी, निवास जनपद पंचायत सीईओ दीप्ति यादव, निवास बीईओ सुनील दुबे और महिला बाल विकास और आजीविका मिशन की महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और कन्या पूजन के साथ हुई। मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस अवसर पर कहा कि वे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विवाह बंधन में बंधने वाले सभी जोड़ों को बधाई देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गरीब और असहाय लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि जो जोड़े किसी कारणवश इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाए, उन्हें जिले के रामनगर में आयोजित होने वाले आदि उत्सव में अवसर दिया जाएगा।
नशा से दूर रहने ले संकल्प
निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि निवास जनपद क्षेत्र से 271 जोड़े इस सामूहिक विवाह में शामिल हुए। उन्होंने सभी से नशा मुक्त रहने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने वधुओं से सात वचन लेते समय अपने पतियों से नशा न करने का वचन लेने का भी अनुरोध किया। उन्होंने सभी जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों और नवविवाहित जोड़ों के लिए भोज का आयोजन किया गया।

पहलगाम आतंकी हमले के पीडि़तों को दी श्रद्धांजलि
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर कार्यक्रम में दुख व्यक्त किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल पर मंच से अतिथियों, उपस्थित वर-वधुओं, स्वजातीय बंधुओं और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखा गया। मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।

निवास नगर परिषद पार्षद का हुआ विवाह
बताया गया कि निवास नगर परिषद की वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद प्रियंका पूसाम ने भी मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत अपना विवाह कराया। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से विवाह कर सकती थीं, लेकिन वे फिजूलखर्ची से बचना चाहती थीं और अन्य बहनों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का संदेश देना चाहती थीं। मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े ने पार्षद के इस कदम की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी।

हितग्राहियों को किया चैक वितरित
कार्यक्रम में निवास जनपद पंचायत की 35 ग्राम पंचायतों और नगर परिषद निवास के 14 जोड़ों सहित कुल 271 जोड़ों को विवाह संपन्न होने के बाद 49 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए, जिसे पाकर वर-वधु खुश दिखाई दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में निवास अनुविभागीय अधिकारी शाहिद खान, तहसीलदार शंकर लाल मरावी, नायब तहसीलदार आलोक सोनी, निवास जनपद पंचायत सीईओ दीप्ति यादव, निवास विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील दुबे, निवास नगर परिषद की पूरी टीम, पटवारी, सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव, जनपद की पूरी टीम और निवास थाने के सभी कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं