नैनपुर के ग्राम डिठौरी में चका जाम
नैनपुर के ग्राम डिठौरी में चकाजाम
नैनपुर - थाना क्षेत्र नैनपुर के ग्राम पंचायत डिठौरी में पठार क्षेत्र सयुक्त किसान मोर्चा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व चकाजाम करेगा,,, डिठौरी,पाठा सिहोरा और पास के कई ग्राम सिंचाई सुविधाएं से वंचित है इस बात को लेकर पूर्व में भी धरना प्रदर्शन किया जा चुका है किसान नेता मनोज राय ने बताया की 2 से 4 बजे तक मुख्य बस स्टैंड डिठौरी में चका जाम और धरना प्रदर्शन किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं