प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक की गई आयोजित
प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक की गई आयोजित
नैनपुर - प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक नगरपालिका परिषद नैनपुर के हॉल में आयोजित की गई जिसमें नवागत पेंशनरों का सम्मान,22 मार्च को संभागीय सम्मेलन जबलपुर में आयोजित होने की जानकारी दी गई साथ ही धारा 49/6/ के समाप्ति,एवं अन्य मांगों पर चर्चा,30 जून को सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि देने के आदेश ओर संघ का वार्षिक कैलेंडर वितरण कर दिवंगत पेंशनरों के परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक का समापन किया गया। इस अवसर ए रामगोपाल पटले अध्यक्ष, आधारसिंह राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष जी पी कार्तिकेय संरक्षक ने अपने विचार व्यक्त किया। तथा कृष्णा भंवरे,,सुमित्रा डहरिया शकुन झरिया, आर पी तिवारी, जे पी साहू उपाध्यक्ष, अमरसिंह ठाकुर सचिव, एस बी यादव कोषाध्यक्ष, ई एन भारती, आर सी गौतम,आनंद ठाकुर, के अल मरकाम,ठाकुर प्रसाद इरपचे, ए अल, कोलिया,अनिल ठाकुर,प्रहलाद श्रीवास,संतोष श्रीवास्तव, एन आर बिसेन,गोविंद प्रसाद मालवीय,श्यामलाल धुर्वे,लखन झरिया, ए आर झरिया,दौलत राम पटले,हरिदास धनेश्वर आदि की उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं