नारी सम्मान समारोह में अव्यवस्थाओं से प्रतिभागी नाराज़
नारी सम्मान समारोह में अव्यवस्थाओं से प्रतिभागी नाराज़
मंडला- जिले के होटल शिखर पैलेस कटरा में रविवार को ऑल एमपी ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन द्वारा आयोजित "नारी सम्मान समारोह" में अव्यवस्थाओं को लेकर प्रतिभागियों में नाराजगी देखने को मिली। इस कार्यक्रम में जिले भर से आए ब्यूटी पार्लर व्यवसायियों ने भाग लिया।
- कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया, जिसमें करीब 20 प्रतिभागियों ने अपने-अपने मॉडल का लाइव मेकअप किया। आयोजकों ने पहले से तय ₹1500 से ₹2500 शुल्क लेकर प्रतिभागियों को दोपहर के भोजन एवं अन्य सुविधाएं देने की बात कही थी, लेकिन पूरे कार्यक्रम के दौरान खाने-पीने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। प्रतिभागियों ने बताया कि वे सुबह से घर से निकली थीं, लेकिन पूरे दिन नाश्ता और भोजन नहीं दिया गया। आयोजकों ने स्वीकार किया कि वे भोजन व्यवस्था सही तरीके से नहीं कर पाए, जिससे प्रतिभागियों और मॉडल्स को भूखे पेट ही वापस जाना पड़ा।
अब सवाल यह उठता है कि जब आयोजकोंने यह माना कि वे प्रतिभागियों को बताए अनुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा सके, तो उन्हें शुल्क वापस करना चाहिए था, लेकिन उनके द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। इस कारण प्रतिभागियों में रोष व्याप्त है और उन्होंने इसे धोखाधड़ी करार दिया।इस तरह का आयोजन, जहां नारी सम्मान के नाम पर अव्यवस्थाएं और धोखाधड़ी हो, महिलाओं के साथ अन्याय ही कहा जाएगा। प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप कर आयोजकों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं