A description of my image rashtriya news पानी की समस्या को लेकर किसानों ने किया चकाजाम - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पानी की समस्या को लेकर किसानों ने किया चकाजाम

 



                पानी की समस्या को लेकर                   किसानों ने किया चकाजाम

  • अपने ही जन प्रतिनिधियो पर लगाए गए आरोप,,, सयुक्त किसान मोर्चा ने आखिर क्यों
  •  2 घंटे तक लगातार चला चकाजाम
  •   600 से ज्यादा किसानों ने दो घंटे मंडला डिठौरी सड़क मार्ग पर किया आंदोलन



नैनपुर - थाना क्षेत्र नैनपुर के ग्राम पंचायत डिठौरी से लगे 30 ग्राम पंचायत के किसान ने विशाल किसान आंदोलन किया,,मुद्दा था पानी का स्तर नीचे जा रहा है और प्रधान मंत्री जल जीवन मिशन के तहत टंकी और पाइप लाइन डाली जा रही है और पानी का पता नही है और तो और जामगांव,ईश्वरपुर सहित अन्य ग्राम के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है लाइन भी डिठौरी क्षेत्र से जा रही है पर विडंबना है इन गांवों को पानी नहीं मिलेगा 30 गावो का किसान का गुस्सा स्वाभाविक है आज ग्राम पंचायत डिठौरी में संयुक्त मोर्चे के बैनर तले 600 से ज्यादा किसानों ने दो घंटे मंडला डिठौरी सड़क मार्ग पर विषम स्थिति ला दी पुलिस प्रशासन ने रास्ता बदला और दूसरे रास्ते से गाड़ी निकाली जब विषम परिस्थिति सामान्य हुई वही किसान नेता भी जम कर सरकार और जन प्रति निधियो पर बरसे



  • सयुक्त किसान मोर्चा जिस में सत्ता पक्ष बीजेपी और कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता शामिल है बना कर बना गया है जिस में 30 ग्राम पंचायत के किसान और नेता कार्य कर्ता शामिल है का अगला किसान आंदोलन जारगा जारगी में होगा इस मोर्चा में बीजेपी के बूथ स्तर से जुड़े शक्ति केंद्र से जुड़े कार्य कर्ता के अलावा कांग्रेस के भी मतदान स्तर तक की समिति के नेता शामिल थे जिन ने अपनी मूल मांग मूल मुद्दे को लेकर भड़ास निकाली की आजादी के बाद से ये पानी की समस्या हल नही हो रही है और पानी का स्तर नीचे गिरते जा रहा है किसान नेताओं ने आने वाले समय में आंदोलन तेज करने की बात कही है और कहा की जब तक पानी नही मिलेगा आंदोलन तेज होता रहेगा




 जनप्रतिनिधि पर लगाए गए आरोप

 सत्ता पक्ष से जुड़े बूथ स्तर तक के एक कार्य कर्ता ने एक जन प्रति निधि पर आरोप की बौछार मंच से कर दी और कहा की एक मौजूदा जन प्रति निधि ने जब उसने मिल कर किसान हित में ये मांग उठाई तो बकौल जन प्रतिनिधि का कहना था की डिठौरी और अन्य गांव से कितने वोट मिले है तो क्यों हम काम कराए सक्रिय राजनीतिक परिदृश्य का हिस्सा रहा यह कार्य कर्ता का आरोप से जन प्रति निधि किस विचार धारा प्रवाह से काम करते है की जहां वोट मिलेगा काम करेंगे नही मिलेगा नहीं करेंगे की कथनी करनी सामने आती है बहरहाल किसान मोर्चा का यह आंदोलन इस ग्राम से जुड़े 30 ग्राम पंचायत में तेजी से फैल रहा है और सीधा राजनीतिक परिदृश्य से कांग्रेस भाजपा से जुड़ा कार्य कर्ता इस आंदोलन का हिस्सा बन चुका है यह आंदोलन आने वाले समय में कौन सा राजनीतिक परिदृश्य का रंग लेता है यह भविष्य के गर्भ में है



सूचना तंत्र,पुलिस,एल आई बी सक्रिय संयुक्त मोर्चे के बैनर तले हुए 2 घंटे से ज्यादा चक्काजाम और धरना प्रदर्शन की सूचना थी एसडीएम कार्यालय और थाना क्षेत्र नैनपुर पर  इस की अनुमति मिली थी की नही इसकी जानकारी का अभाव है नही तो 2 घंटे से ज्यादा चक्काजाम पर कुछ किसान नेताओं पर मामले बन सकते है फिलहाल इस क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दे की जनमांग पर सरकार और जन प्रति निधियो को गंभीरता से विचार करना चाहिए क्यों की पठार क्षेत्र एक बड़ा राजनीतिक गलियारों में वोट बैंक राजनैतिक दलों के लिए है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.