A description of my image rashtriya news कुख्यात एक प्रेम कहानी मूवी में मंडला के कलाकारों को मिला मौका - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कुख्यात एक प्रेम कहानी मूवी में मंडला के कलाकारों को मिला मौका

 


कुख्यात एक प्रेम कहानी मूवी में मंडला के कलाकारों को मिला मौका

  • 10 मार्च से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
  • मंडला शहर और नर्मदा तटों में होगी शूटिंग

मंडला . आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में जल्द ही एक करोड़ के बजट से फिल्म कुख्यात एक प्रेम कहानी की शूटिंग 10 मार्च से शुरू हो जाएगी। करीब एक करोड़ के बजट से तैयार होने वाली फिल्म के लिए स्टार कास्ट चयनित कर लिए गए हैं। मंडला जिले में फिल्माई जाने वाली इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्देशक व लेखक मंडला जिले के नीरज श्रीवास्तव हैं। जिन्होने पूर्व में छत्तीसगढ़ी मूवी में काम कर चुके हैं। इस फिल्म के गीत भी नीरज ने ही तैयार किया है।

जानकारी अनुसार मंडला में बनने वाली मूवी में 50 प्रतिशत कलाकार मंडला के ही होगे। इस पहल से आदिवासी बाहुल्य जिले के कलाकारों को इस फिल्म के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस फिल्म में मुख्य कलाकार अविनाश तिवारी हैं जो बघेली मूवी में कार्य कर चुके हैं। इसके पहले भी चार मूवी बना चुके हैं जो कि सफल भी रही है। अब मध्यप्रदेश में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में फिमेल एक्टर कल्पना तिवारी है, जो साउथ की फिल्म पहले कर चुकी हैं। हाल ही में मंडला में ही सभी स्टार कास्ट का चयन किया गया था।

बताया गया कि कल्पना तिवारी का चयन 150 एक्टर्स के बीच हुआ है। इस फिल्म में दूसरे मुख्य किरदार बम्हनी के समीपी ग्राम के रहने वाले विकास सिंगौर का है, जो इस फिल्म में पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे। वर्तमान में विकास सिंगौर एसआई हैं जो सीधी में पदस्थ हैं। विकास का कहना है कि मुझे पुलिस का ही किरदार मिला है, इसलिए कार्य करने में अच्छा लग रहा है। बताया गया कि फिल्म की शूटिंग मंडला शहर में होगी। मंडला शहरी क्षेत्र के साथ नर्मदा तट भी सिलेक्ट किए गए हैं। 10 मार्च से फिल्म शूटिंग की जाएगी। जिसे जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि फिल्म रिलीज होने को डेट निर्धारित नहीं की गई है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.