A description of my image rashtriya news प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ का औचक निरीक्षण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ का औचक निरीक्षण




  • प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ का औचक निरीक्षण
  • अस्पताल में भीड़ और संक्रमण से बचाव को देखते दिए निर्देश

मंडला. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड नारायणगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीमारदारों की भीड़ और संक्रमण से बचाव को देखते हुए टोकन सिस्टम प्रणाली लागू करने के निर्देश मंडला प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल को दिए है। अब जल्द ही सीएचसी नारायणगंज में टोकन सिस्टम शुरू हो जाएगा, जिससे ओपीडी में मरीजों की भीड़ समेत वार्ड में लोगों की भीड़ नहीं होगी और संक्रमण का भी खतरा कम हो जाएगा।

जानकारी अनुसार मंडला जिले के विकासखंड नारायणगंज अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन से रूबरू होने मंडला प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने नारायणगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। जहां भ्रमण के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं और दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान नारायणगंज मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण में पहुंचे। जहां श्री कूमट ने मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी लेते हुए और अच्छी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।


बताया गया कि प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए लैब रूम, एक्सरे रूम, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा यूनिट और ओपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. अमृतलाल कोल को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज गौरीशंकर डेहारिया समेत संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

टोकन सिस्टम से सुधरेगी व्यवस्था 

जिले के नारायणगंज सीएचसी में अब एक नया बदलाव होने वाला है। सीएचसी में अब टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने औचक निरीक्षण के दौरान दिए है। औचक निरीक्षण में पहुंचे श्री कूमट ने ओपीडी में मरीजों और तीमारदारों की भीड़ देखकर यह फैसला लिया है। इस पहल के बाद अब चिकित्सक से मिलने में मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी। पहले मरीजों से मिलने वाले रिश्तेदार और परिजन बिना किसी रोक-टोक के अस्पताल में प्रवेश करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। टोकन सिस्टम लागू होने के बाद नारायणगंज के 30 बिस्तरीय अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए परिजनों को अब टोकन लेना अनिवार्य होगा। सीएचसी में होने वाली भीड़ और संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए यह कदम कारगर सिद्ध होगा। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट का कहना है कि मरीजों और उनके परिवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह नियम लागू किया जा रहा है। अब मरीजों को टोकन सिस्टम प्रणाली से ओपीडी में चिकित्सक से मिलना पड़ेगा और भर्ती मरीज से मिलने वाले व्यक्ति को भी टोकन लेना होगा। जिससे अस्पताल के अंदर अनावश्यक भीड़ को रोका जा सकेगा।

ऐसे काम करेगा टोकन सिस्टम 

इस नई प्रणाली के अंतर्गत भर्ती मरीजों के साथ केवल एक ही परिजन अंदर जा पाएगा, वह भी टोकन लेकर। एक बार मिलने के बाद, जब वह बाहर आएगा तो अगला व्यक्ति टोकन लेकर अंदर जाएगा। इससे न केवल भीड़ कम होगी बल्कि संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होगा। अस्पताल में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए यह कदम अत्यंत जरूरी है। इस नई व्यवस्था से अस्पताल के अंदर अनुशासन और स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रणाली के लागू होने से मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा और अस्पताल का वातावरण भी शांतिपूर्ण रहेगा। यह व्यवस्था जल्द ही लागू कर दी जाएगी और अस्पताल में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश सख्त रूप से नियंत्रित रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.