श्रृद्धा भक्ति और उल्लास के साथ मनाया चैटीचण्ड्र महोत्सव
श्रृद्धा भक्ति और उल्लास के साथ मनाया चैटीचण्ड्र महोत्सव

मंडला . सिंधी समाज के आराध्य देव वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल सांई का जन्मदिवस चैटीचण्ड्र महोत्सव के रूप में मंडला के सिंधी समाज द्वारा पूरे भक्ति भाव और उल्लास के साथ मनाया गया। पूज्य सिंधी पंचायत, सिंधु नवयुवक मंडल एवं मातृशक्ति संगठन के तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्यों ने विश्व हिंदू परिषद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष एवं समाज के गणमान्य नागरिक अधिवक्ता मनोज फागवानी एवं उपाध्यक्ष शक्ति क्षेतीजा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


महोत्सव की शुरुआत एक सप्ताह पूर्व गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ से हुई, जिसका नियमित रूप से पाठन किया गया। पंडित रानूनाथ शर्मा की उपस्थिति में भगवान श्री झूलेलाल सांई का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद उनका भव्य श्रृंगार किया गया। श्री गुरुद्वारा साहिब में भजन, कीर्तन, आरती और पूजा के साथ सभी परिवारों की सुख-शांति के लिए अरदास की गई। सामाजिक जनों ने इस अवसर पर नाच-गाकर जन्मोत्सव की खुशियां मनाईं और साप्ताहिक पाठ का भोग कार्यक्रम संपन्न हुआ। समाज के सदस्यों ने गुरु ग्रंथ साहिब पर चोला चढ़ाया। भाई साहब हरनाम उदासी द्वारा पल्लव पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसके बाद विशाल आम लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।

वाहन रैली का जगह-जगह हुआ स्वागत
प्रात: काल सामाजिक जनों द्वारा विशेष वेशभूषा में एक भव्य वाहन रैली निकाली गई, जिसका शहर में जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया गया। भगवान झूलेलाल सांई के जयकारों से गुंजायमान यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी और पुन: गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुई। रैली का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया और विभिन्न स्थानों पर स्वागतकर्ताओं ने स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की। वाहन रैली में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए, जिनमें युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।


भगवान श्री झूलेलाल की झांकी के साथ निकली शोभायात्रा
सायंकाल में श्री बहिराणा साहब का पूजन अर्चन किया गया और भगवान झूलेलाल, संत कंवर राम एवं अन्य महापुरुषों की आकर्षक झांकियों से सुसज्जित एक विशाल शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ निकली। गुरु के जयकारों से गुंजायमान शोभायात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत सत्कार किया गया और स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मां नर्मदा के पावन तट पर पहुंची, जहां गुरु अरदास एवं पल्लव पूजा के साथ इसका समापन हुआ।

श्री झूलेलाल मंदिर अंबेडकर वार्ड में भी हुए आयोजन
अंबेडकर वार्ड स्थित भगवानी बाई केवलराम श्री झूलेलाल मंदिर में भी चेट्रीचण्ड महोत्सव के अवसर पर विशेष आयोजन किए गए। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया और आरती-पूजा के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विविध पकवानों के साथ चाट चौपाटी में स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आयोजन किया गया। सायंकाल में बहिराणा साहब के साथ विधिवत पूजन अर्चन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं