A description of my image rashtriya news एफएलएन मेला के द्वितीय चरण के साथ वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एफएलएन मेला के द्वितीय चरण के साथ वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

 


एफएलएन मेला के द्वितीय चरण के साथ वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

  • अगामी अप्रैल माह में बच्चों को नियमित विद्यालय आने की शपथ दिलाई गई

नैनपुर-  शासकीय माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया में कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों के लिए एफएलएन मेला द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। ग्राम सरपंच मीरा सिंगराम, उपसरपंच बिरिया वरकड़े और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में बच्चों की शारीरिक, बौद्धिक, भाषा, गणित और लेखन कौशल जैसी दक्षताओं का खेल-खेल में आकलन किया गया। मेले में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और सरपंच व उपसरपंच ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया।

आयोजन के अंतर्गत कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षा आठवीं में संध्या संतोष भलावी ने 83.66 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, सागर संतोष उइके ने 82.5 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान और अभय संतोष मरकाम एवं साधना खेमचंद कोडापे ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवीं में रागनी पारस उइके 78.75 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, आभा सुखमन उइके 73.25 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और किरण दरबारी वलाड़ी 72.5 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा तीसरी में निशा रामकुमार भलावी 75.43 प्रतिशत, कक्षा चौथी में वसुदा प्रमोद उइके 86.89 प्रतिशत, कक्षा छठवीं में अमन अजय मरावी 73.96 प्रतिशत और कक्षा सातवीं में राजेश्वरी संतोष तिलगाम 74.22 प्रतिशत ने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विशेष रूप से, कक्षा चौथी की छात्रा वसुधा प्रमोद पंद्रो ने पूरे विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए।

शाला प्रबंधन समिति की वरिष्ठ शिक्षिका ने सभी बच्चों को आगामी अप्रैल माह में नियमित रूप से विद्यालय आने, अपने मोहल्ले के अन्य छात्रों को भी नियमित आने के लिए प्रेरित करने और अगले वर्ष अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रयास करने की शपथ दिलाई। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष तिलगाम, प्रभारी शिक्षक संजीव सोनी, सुरेश श्रीवास्तव, गणेश ठाकुर, पार्वती झारिया, सुखवती मर्सकोले, दशरथ पगाड़े और मीना मरावी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.