A description of my image rashtriya news बेटियों को न्याय दिलाने एक हुए ग्रामीण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बेटियों को न्याय दिलाने एक हुए ग्रामीण

 


बेटियों को न्याय दिलाने एक हुए ग्रामीण 

  • ग्रामीणों ने बुलाई पंचायत
  • न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी

मंडला . विगत दिवस जिले के बीजाडांडी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम कालपी में एक शर्मशार घटना सामने आई। जहां बाप बेटे ने दो नाबालिग लड़कियों को सरे राह पीटा। जिसकी शिकायत बीजाडांडी पुलिस में दोनों सगी बहनों ने की। शिकायत के लिए भी इन नाबालिगो को जद्दोजहद करनी पड़ी, तब कहीं जाकर उनकी शिकायत थाने में लिखी गई। इस घटना को तीन दिन हो चुके है, लेकिन आज दिनांक तक संबंधित बाप बेटे के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर ग्राम के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने गांव की बेटियों को न्याय दिलाने गांव में पंचायत बैठा ली। जहां ग्राम के लोग मौजूद रहे।

  • बताया गया कि ग्राम कालपी निवासी दो सगी बहनों के साथ हुए छेडख़ानी और मारपीट के मामले में बीजाडांडी पुलिस ने अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है। यहां तक कि नाबालिगो की शिकायत के बाद बेटे की ही एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि उसके पिता पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जिसकी जानकारी लगते ही ग्राम के लोगों में आक्रोश है। ग्राम की बेटियों को न्याय दिलाने ग्राम के लोगों ने पंचायत बुलाई और एकमत होकर दोनों बेटियों को न्याय दिलाने एक जुट हुए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दोनों बेटियों को जल्द न्याय नहीं मिला तो ग्रामीण सड़कों पर उतर आएंगे और आंदोलन करने विवश होगे।

जांच के दिए निर्देश 

बताया गया कि इस मामले की जानकारी मंडला पुलिस अधीक्षक को लगी। जिसके बाद निवास एसडीओपी को इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए गए है। इस पूरे मामले में प्रथम दृष्टया जो बात सामने आई है, उसमें नाबालिगो द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बाद संबंधित पर अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पूर्व में मारपीट की बात कहीं है, इसके बाद छेडख़ानी की बात सामने आई है। सभी बिन्दुओं को संज्ञान में लेने के बाद विवेचना को आगे बढ़ाया जाएगा। इस मामले की जानकारी वीडियो के माध्यम से लगी है, जिसकी लिखित शिकायत हमारे पास नहीं आई है। मौखिक बात और वीडियों के आधार पर ही निवास एसडीओपी को निर्देशित किया गया है कि इस मामले में सभी बिन्दुओं की जांच की जाए। इस मामले के सभी बिन्दुओं और सीसीटीव्ही के आधार पर जांच करें कि शिकायत करने परिजन और नाबालिग कब पहुंचे थे और किन परिस्थितियों में शिकायत लेट दर्ज की गई है। इस मामले में कौन जिम्मेदार है, इसका निर्धारण कर उस पर कार्रवाई की बात कहीं है।

इनका कहना है

बीजाडांडी थाने में नाबलिगो ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर अपराध दर्ज हुआ है। इसके बाद छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है। सभी बिन्दुओ को संज्ञान में लेने के बाद विवेचना को आगे बढ़ाया जाएगा।
रजत सकलेचा, पुलिस अधीक्षक, मंडला

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.