कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
नैनपुर- समाचार लिखते वक्त दिमाग शून्य और भावनाएं हिलोरे मारती है की क्या ये संभव है दुनिया में कई पुत्र ऐसे है जिन की जान उनकी मां बाबू जी में बसती मां पुत्र का नाता तो विश्वास की वो कड़ी है जिस पर परम पिता परमेश्वर भी शक नहीं कर सकता पर कलयुग में सब संभव है जिस मां ने 9 माह पेट पर पाला जतन से बड़ा किया की बुढ़ापे में वो काम आयेगा वो ही उस मां को मौत दे गया पहले डंडा से मारा फिर गला दबा दिया पूरी घटना चौकी टाटरी की ग्राम कामता की है
जहां घर में मां गीता नंदा,पुत्र जानू उर्फ गुड्डा नंदा और उसकी पत्नि रहते है मृतिका का पति प्रीतम नंदा शांत हो गए है मां के बुढ़ापे और बाजू घर में जाने से नाराज़ पुत्र ने पहले डंडा मारा फिर गला दबाया जिस से मां की मौत हो गई रात 9 बजे की घटना के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है शव का पोस्ट मार्टम करा के शव परिजन को दिया गया है मौके पर एफ एस एल टीम मौजूद है बेटे की उम्र 48 साल मां की 65 साल बताई गई है चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेई घटना की जांच कर रहे है
कोई टिप्पणी नहीं