महाविद्यालय में जनजाति गौरव दिवस मनाया गया
महाविद्यालय में जनजाति गौरव दिवस मनाया गया
नैनपुर - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर जिला मंडला जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी सी मेश्राम जी के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर जे एस उर्वेती के निर्देशन में किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज मरकाम जी तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुरेंद्र बरकड़े, श्री प्रमोद निंबलकर जी रहे, कार्यक्रम में श्री राजू कुडापे, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री दामोदर झरिया जी जनभागीदारी सदस्य श्री अजय नवेरिया, श्री दिनेश पटेल जी उपस्थित रहे l कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वीरांगना रानी दुर्गावती भगवान बिरसा मुंडा की छाया चित्र में माल्यार्पण करके किया गया, इसके उपरांत कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर जे एस उर्वेती द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तथा जनजाति समाज के इतिहास पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुरेंद्र बरकड़े जी के द्वारा अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए l विशिष्ट अतिथि श्री राजू कुड़ापे जी ने अपने उद्बोधन में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि नीरज मरकाम जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जनजाति समाज प्रकृति के रक्षक है एवं जनजाति समाज का संस्कृति पर विशेष योगदान रहा l इसके साथ ही जनजाति शहीदों के बलिदान पर भी विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनजाति समाज को अपने अधिकारों को पाने के लिए शिक्षा के महत्व को समझना होगा। कार्यक्रम मैं महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉक्टर ज्योति सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर एम के बघेल, डॉ राजेश मास्तकर, डॉक्टर आर एस धुर्वे उपस्थित रहे, गौरव जनजाति दिवस में महाविद्यालय स्तरीय समिति में संयोजक डॉ नवल सिंह लोधी सहसंयोजक डॉ प्रियंका चक्रवर्ती कार्यक्रम सदस्य डॉक्टर आर एस धुर्वे, प्रो रविंन चौहान जी ने छाया प्रदर्शनी के संयोजन में विशेष योगदान प्रदान किया l कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल विश्वकर्मा जी द्वारा किया गया l कार्यक्रम में डॉ निगहत खान, डॉक्टर रश्मि जैन समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे l अंत में कार्यक्रम प्रभारी डॉ जे एस उर्वेती द्वारा सभी अतिथि एवं उपस्थित महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी और छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया l
कोई टिप्पणी नहीं