A description of my image rashtriya news बालिका छात्रावासों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बालिका छात्रावासों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

 


बालिका छात्रावासों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन


 मंडला - आदिवासी सीनियर जिला स्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मण्डला एवं आदिवासी सीनियर 100 कलाम नवरत्न बालिका छात्रावास मण्डला के प्रांगण में वन स्टॉप सेंटर मण्डला द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा साईबर सुरक्षा के बारे में बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक को कभी टच न करें साथ ही प्ले स्टोर से ही ऐप को डाउनलोड करें। यदि किसी के पास कोई भी ऐसा कॉल आता है जो अनभिज्ञ नंबर से हो तो उससे अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी साझा न करें। 





  • 1930 साईबर हेल्पलाईन पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करायें। साथ ही बालिकाओं को पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट से अवगत कराया गया जिसमें विभिन्न सोनोग्राफी सेंटर से जागरूक रह कर लिंग जांच से बचने के बारे में बताया गया।इसके अलावा गर्भधारण पूर्ण और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। महिला हेल्पलाईन नंबर 181 एवं चाइल्ड हेल्पलाईन नं. 1098 के बारे में आंगनवाड़ी केन्द्र में महिलाओं एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की सुरक्षा के लिये जागरूक करने हेतु समझाईश दी गई। 




सेनेटरि पेड का उपयोग और स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा की दृष्टि से इनके निपटारे के बारे में बताया गया। इसके अलावा हिमोग्लोबिन की जांच और मासिकधर्म के दौरान आयरनफोलिक एसिड टेबलेट का उपयोग करने हेतु सलाह दी गई। कार्यक्रम में 100 कलाम नवरत्न बालिका छात्रावास की अधीक्षिका मोहनी कुशराम, आदिवासी सीनियर जिला स्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास की अधीक्षिका प्रभा गोमास्ता एवं वन स्टॉप सेंटर से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता हरीशंकर कछवाहा, आरती वरकड़े सहित समस्त छात्रायें उपस्थित रहीं



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.