A description of my image rashtriya news गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए कलेक्टर और एसपी पर गंभीर आरोप कहा नक्सलियों की आड़ में आदिवासियों का कर रहे सफाया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए कलेक्टर और एसपी पर गंभीर आरोप कहा नक्सलियों की आड़ में आदिवासियों का कर रहे सफाया

 


  गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए कलेक्टर और एसपी पर गंभीर आरोप कहा नक्सलियों की आड़ में आदिवासियों का कर रहे सफाया


  • पुलिस जिसे नक्सली बता रही थी वह स्थानीय गांव का निवासी निकला
  • जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए 

  • परिजनों ने फर्जी एनकाउंटर बताते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की 




मण्डला। 10 मार्च को पुलिस और नक्सली मुठभेंड के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन संजय कुमार ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया था यह वार्ता खटिया के पुलिस मेस में आयोजित की गई थी जहां पर महानिरीक्षक ने बताया कि थाना खटिया क्षेत्र अंतर्गत कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में कान्हा भोरम देव डिविजन के नक्सलियों के समूह की सूचना पर 8 मार्च को क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान हॉकफोर्स बल और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें नक्सल दल में से एक पुरूष मृत हुआ जिसके पास से 315 बोर हथियार भी जप्त हुआ है। नक्सलियों की ओर से 125 राउंड गोली चली तो वहीं पुलिस की ओर से 80 राउंड गोली चलाई गई। वहीं नक्सल समर्थक दो व्यक्ति अशोक कुमार वल्को निवासी बंटवार, संतोष कुमार निवासी सौतिया को गिरफ्तार भी किया है जिनसे पूछताछ जारी होने की बात कहीं थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने तमाम कहानी मीडिया को बताई और बड़े ही सदे शब्दों में इस घटना क्रम को बताते हुए जमकर वाहवाही लूटी। पुलिस ने यह भी कहा कि अभी भी सर्च अभियान जारी है। लेकिन बीते दिनो जब इस मामले का पूरा खुलासा हुआ तो पुलिस के होश उड़ गए पुलिस जिसे नक्सली बता रही थी वह स्थानीय गांव का निवासी निकला जिसकी पहचान होने के बाद पूरा मामला उलट पड़ा और यह मामला भोपाल से लेकर दिल्ली तक चर्चा में आ गया। 

  • सूत्र यह भी कह रहे है कि इस मामले में बड़ा फेरबदल भी समय आने पर दिखाई देगा। वहीं पीडि़त परिवार से मिलने पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्त डॉ अशोक मर्सकोले पहुंचे उन्होंने पीडि़त परिवार से बात की और इसे अदिवासियों पर अत्याचार शोषण की संज्ञा दी। वहीं बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा भी पीडि़त परिवार के घर पहुंच चुकें हैं। इसी के साथ तमाम जनप्रतिनिधि इस मामले को लेकर सक्रिय हो गए हैं तो दूसरी तरफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इस मामले को लेकर अब आर पार की लड़ाई में दिखाई देने लगी है बीते दिनों गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तेकाम ने पत्रकारवार्ता बुलाई यहां पर उन्होंने सरकार को आडे हाथ लेते हुए जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि यह यहां नक्सलियों की आड़ पर आदिवासियों का सफाया किया जा रहा है। लेकिन वे अब शांत नही रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले को वे उच्च न्यायालय भी लेकर जायेंगे। बताया जा रहा है कि 8 मार्च को कान्हा नेशनल पार्क में नक्सलियों व सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक की मौत व दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मरने वाले के पहचान के काफी प्रयास के बाद हुई। जिसके परिजनों ने बम्हनीबंजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर पहचान की। पुलिस ने शव का पीएम कराया और घर तक छोडक़र आए। इस दौरान परिजनों का विरोध भी देखने को मिला। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मोचा के समीपी ग्राम नारंगी निवासी हीरन बैगा के रूप में हुई। मृतक की पत्नी और भतीजे ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हीरन सिंह घर से केवल कुल्हाड़ी और पानी की बोतल लेकर निकले थे। परिजनों ने फर्जी एनकाउंटर बताते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। 



गौरतलब है कि सुरक्षा बल की मुठभेड़ में एक की मौत के साथ ही दो व्यक्ति अशोक कुमार वल्को निवासी बंटवार, संतोष कुमार निवासी सौतिया को गिरफ्तार किया गया था। दोनो के वन विभाग में अस्थाई कर्मचारी के रूप में कार्य करने की बात सामने आई है। मृतक सहित तीनों कान्हा के आसपास गांव के ही है। मृतक के शव को लेकर जब पुलिस कर्मी गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने हीरन सिंह की हत्या की है। हालांकि बाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मामले में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा का कहना है कि मृतक व गिफ्तार किए गए व्यक्ति जिले के ही हैं। माना की ये महाराष्ट्र या छत्तीसगढ़ के नहीं है। लेकिन नक्सली या नक्सली समर्थक हैं। मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। मृतक की पत्नी का कहना है कि मेरी पति की हत्या हुई है, किसने गोली से मार दिया यह बात और आरोप अस्पताल में कहने व लगाने वाली पत्नि का अब आखिर शांत क्यों हो गई है। परिवार को प्रशासन से बैगा आदिवासी की मौत का मरहम लगाने का वायदा कर दिया है यही कारण से अब मृतक परिवार शांत हो गया है लेकिन बैगा समाज के मुखिया सोन सिंह बैगा अब आर-पार की लड़ाई लडऩे के मूड में है। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजिनियर कमलेश तेकाम तो बैगा आदिवासी की मृत्यू के मामले में सडक़ से लेकर न्यायालय की चौखट तक का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे है। जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को हटाने के साथ ही गोंगपा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तेकाम ने न्यायायिक जांच में सत्ता से जुड़े हुये आदिवासी जनप्रतिनिधियों को छोडक़र विपक्ष के आदिवासी जनप्रतिनिधियों व आदिवासी समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की मांग की है। 




 बिछिया विधानसभा क्षेत्र में हुई बैगा जनजाति सदस्य की मृत्यू की घटना के बाद और मृतक के अंतिम संस्कार के बाद लसरी टोला गांव में राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों का हुजुम लग रहा है।  मृतक परिवार के सदस्यों में उनके भाईयों का कहना है कि हमने जंगल में जन्म लिये है और जल, जंगल, जमीन ही हमारा जीवन है। एक भाई जो कि रिसोर्ट में काम करता है उनका कहना है कि जिस दिन घटना हुई उस दिन मैं ड्यूटी में था। हमारे भाई बीते दिनों घर से कहीं चले गये थे जिसकी हमने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी वहीं मृतक के एक ओर भाई नन्हें सिंह बैगा का कहना है कि हमारे भाई मजदूरी का कार्य करते थे। वहीं झाडू बनाने का काम भी कभी कभी करते थे। वे बीते रविवार से गायब थे। घर नहीं आने पर हमने सोमवार को उनको ढूढऩे गये थे। हमने बुधवार के दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराये थे। जिस तरह से पुलिस बता रही है कि नक्सली व पुलिस की फायरिंग के बीच में आने से हमारे भाई की गोली लगने से मृत्यू हो गई है। यदि हम भी ढूढऩे के दौरान या और कोई भी बीच में या सामने आता तो पुलिस उन्हें भी गोली से मार देते है। पुलिस हमारे घर में आई थी कागजों में दस्तखत करने के लिये बोल रहे थे। हमारे भाई की पुलिस की गोली से मृत्यू हुई है हमें इंसाफ चाहिये। प्रेसवार्ता के दौरान आदिवासी समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमारू सिंह मरावी, देवेन्द्र मरावी, ब्रजेश धुर्वे, सेम परते, दीपक धुर्वे सहित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.