A description of my image rashtriya news सुप्रसिद्ध कवियों का जमावड़ा 21 मार्च को - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सुप्रसिद्ध कवियों का जमावड़ा 21 मार्च को



 सुप्रसिद्ध कवियों का जमावड़ा 21 मार्च को


मण्डला।  नगर के महिष्मति घाट में 21 मार्च को होने वाले कवि सम्मेलन को लेकर सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। यहां पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में बताई जा रही हैं। श्रतोओं के लिए विशेष बैठक इंतजाम किए गए हैं। वहीं कार्यक्रम स्थल को आकर्षण और भव्य बनानें की रणनीति तैयारी की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने बताया कि भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। काव्यांजलि माहिष्मति नगरी मंडला के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में वरिष्ठ कवि विष्णु सक्सेना गीतकार, कवि सुदीप भोला (लपेटे में नेता फेम), कवयित्री सुमित्रा सरल श्रृंगार रस, कवि सुमित ओरछा सबरस मंच संचालक मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन शाम 7 बजे पंचचौंकी महाआरती के पश्चात् आरंभ होगा। देश के जाने माने कवियों का मंडला महिष्मति नगरी में पहली बार आगमन हो रहा है। कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारी अंतिम चरण पर बताई जा रही हैं। कवि दृय द्वारा 21 मार्च की शाम 7 बजे मां नर्मदा की पंचचौंकी महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात् कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिलेवासियो से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.