प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर एवं रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन के संयुक्त रूप से होली मिलन कार्यक्रम किया गया आयोजित
प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर एवं रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन के संयुक्त रूप से होली मिलन कार्यक्रम किया गया आयोजित
नैनपुर - प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर एवं रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन के संयुक्त रूप से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर ओर शुभ कामनाएं दी और रंगोत्सव का आनंद उठाया।
इस अवसर पर रामगोपाल पटले अध्यक्ष तहसील शाखा नैनपुर ए एस राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष अमरसिंह ठाकुर सचिव, एस बी यादव कोषाध्यक्ष, जे पी साहू उपाध्यक्ष आर पी तिवारी, जी पी हरदाहा, एस एस सोनी, जे एस ठाकुर,संतोष श्रीवास्तव,चंद्रशेखर धुर्वे,महेंद्र कुमार राय,नागेश कुमार शुक्ला,परमानंद नंदा, मुन्ना लाल ठाकुर, ए आर झरिया,अनिल ठाकुर, के अल मरकाम, उर्मिला चौरसिया अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, कन्हैया चावला रोटरी संरक्षक,सुमित घरदे ,रामनाथ सेन, शंशाक कंडरा शारदा परते की उपस्थिति रही।जे एस ठाकुर और चौरसिया ने शेर शायरी से लोगों का मनोरंजन किया।अध्यक्ष रामगोपाल पटले ने आभार जताया और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं