नैनपुर महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
नैनपुर महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
नैनपुर - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉक्टर जी सी मेश्राम के निर्देशन डॉ राजेश मसाटकर एवं डॉ संजीव सिंह के संयोजन में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि निधि नेमा एस आई नैनपुर एवं सोनल मिश्रा सी रेलवे नैनपुर तथा महाविद्यालय में कार्यरत समस्त महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर कर उनका सम्मान किया गया।
- इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की नारी स्वतंत्रता का मतलब उसकी शक्तियों को पहचाना और सम्मान देना है। डॉ एम के बघेल द्वारा कहा गया कि अगर हम समाज को मजबूत बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें महिलाओं को सशक्त बनाना होगा। डॉ जे एस उर्वेति के द्वारा कहा गया महिलाओं ने इतिहास के हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है चाहे वह शिक्षा हो राजनीति हो विज्ञान हो या खेल का मैदान। जन भागीदारी अध्यक्ष दामोदर झरिया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि महिलाओं को उनके अधिकार शिक्षा रोजगार और स्वतंत्रता मिलनी चाहिए ताकि वह अपनी शर्तों पर जी सकें।डॉ के बी रजक के द्वारा महाकाव्य कामायनी के लज्जा सर्ग का सुंदर वाचन किया गया। डॉ नवल सिंह लोधी के द्वारा कहा गया कि नारी जब खुद पर विश्वास करेगी तभी वहां कुछ बड़ा कर सकती है । डॉक्टर रविंद्र चौहान के द्वारा कहा गया कि महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सम्मान देना है। मुख्य अतिथि निधि नेम एस आईं द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की महिलाओं के उत्थान और सुरक्षा के लिए हर नारी को जागरूक होना आवश्यक है। सोनम मिश्रा एस आई द्वारा कहा गया नई केवल एक शब्द नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है। डॉ संजीव सिंह के द्वारा कहा गया की भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति ममता और त्याग का स्वरूप माना गया है। महाविद्यालय के बी ए तृतीय वर्ष के छात्र श्री प्रवीण ठाकुर ने अपने ओजस्वी भाषण से महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अपनी बात रखी l
कार्यक्रम के अंत में डॉ ज्योति सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से मां की महिमा को चरितार्थ किया सफल आयोजन के लिए सभी सम्माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं शानदार कार्यक्रम के लिए संयोजक डॉ राजेश मस्तकर और सह संयोजक डॉ संजीव सिंह का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश मास्तकर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम प्रध्यापक श्री मुकेश कुमार बघेल डॉ ज्योति सिंह डॉ जे एस उर्वेती डॉ राजेश मस्तकर डॉ प्रियंका चक्रवर्ती डॉ नवल सिंह लोधी डॉ कुलभुषण रजक रविन चौहान डॉ निगहत खान डॉ संजीव सिंह मति रश्मि जैन डॉ लक्ष्मी सिंह राजपूत, अमित सेन राहुल विश्वकर्मा अमित यादव मनीष साहू कुमारी रिया अवधावल मति विमला वाल्के मति सुधा कमरे रमेश चौहान देवेंद्र गोठरिया मानसिंह मरावी विनोद ठाकुर प्रकाश ठाकुर महेश सोनी तारा चौरसिया किरण घोंसेल महाविद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं