हसनपुर में किसानों ने SDM कार्यालय पर दिया प्रार्थना पत्र, लेखपाल पर उत्पीड़न का आरोप
तालाब भूमि गाटा सं० 198 रकबा 0.065 हे0 की जाँच कराये जाकर हल्का लेखपाल द्वारा प्रार्थीगण को बेवजह परेशान करने से रोका जाए
अमरोहा से प्रदीप कुमार गौतम की रिपोर्ट
आज हसनपुर SDM कार्यालय पर प्रार्थना पत्र। दिया किसानों ने
भारतीय किसान यूनियन BKU सयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को इंसाफ नहीं मिला तो मैं बहुत बड़ा आंदोलन करूंगा इसके जिम्मेदार जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायाब और लेखपाल जिम्मेदार होंगे परेशान करते है आए दिन लेखपाल और दूसरी पार्टी से पैसे लेकर तहसीन नाम के किसान को धमकाते हैं तुझे मैं जेल भेज दूंगा मेरा कुछ नहीं होने का मैं एक लेखपाल हूं जो मैं लिख दूंगा मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है इसलिए डर की वजह से बहुत घबराए है किसान परेशान हो रहा है अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काटते थक गया हूँ
एक सीधे सादे शान्ति प्रिय ग्रामीण व्यक्ति है जबकि विपक्षी शमशाद पुत्र मेहन्दी हसन, बासिब पुत्र इब्ले हसन निगसी ग्राम नूरपुर कलां तहसील हसनपुर जिला अमरोहा के रहने वाले अत्यन्त तेज चालाक एवं झगड़ालू किस्म के व्यक्ति है। प्रार्थीगण भूमि स्थित ग्राम नूरपुर कला तहसील हसनपुर जिला अमरोहा गाटा सं० 198मि० रकबा 0.040हे0 में सहखातेदार मालिक काबिज है। प्रार्थीगण की उक्त भूमि मौके पर खाली पड़ी है। प्रार्थीगण को परेशान करने की नियत विपक्षीगण शमशाद आदि आये दिन गाडा रोड ४०नि० रकबा 0.065हे0 में प्रार्थीगण का मकान होने की गलत सूचना हल्का लेखपाल को देते रहते है जिससे हल्का लेखपाल आये दिन प्रार्थीगण को परेशान करते रहते है। प्रार्थीगण जब हल्का लेखपाल से सही रूप से जांच कराने की बात कहते है तो वह प्रार्थी को सन्तोष जनक जबाब नहीं देते है। प्रार्थीगण बहुत परेशान है। प्रार्थीगण जब उक्त विपक्षी शमशाद आदि से भी झूठी शिकायत हल्का लेखपाल से करने का विरोध करते है तो वह प्रार्थीगण के साथ गन्दी 2 गालियों देते हुऐ जान से मारने की धमकी देते है और आमादा फौजदारी आते है। प्रार्थीगण अब मजबूर होकर की शरण में आये है।
कि तालाब भूमि गाटा सं० 198 रकबा 0.065हे0 की जाँच कराये जाकर हल्का लेखपाल द्वारा प्रार्थीगण को बेबजह परेशान करने से रोके जाने हेतू दो रा० निट व दो लेखपाल की संयुक्त टीन चनाकर समस्या का समाधान करने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
किसान यूनियन के मौजूद रहे जिला अध्यक्ष राहुल सिद्धू
सलमान युवा जिला उपाध्यक्ष
अरुण सिद्धू, राष्ट्र महासचिव
धीरज कुमार जिला उपाध्यक्ष
विजय चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
तहसीन पुत्र शौकीन
हसीन पुत्र शौकीन
अजीम पुत्र शौकीन
शहाना बेगम पत्नी स्व० शौकीन
आदि किसान मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं